जारचा के निकट बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत, एक घायल
1 min readनोएडा, 8 मार्च।
थाना जारचा के अंतर्गत पुष्पेंद्र उर्फ पिंटू पुत्र सुखपाल व कोमल पुत्र संजीव निवासीगण ग्राम खटाना थाना जारचा मोटर साइकिल नंबर यूपी 16डीएल 5181 से जारचा जा रहे थे। गुलावटी मोड़ के पास पेड़ से बाइक टकराने के कारण एक्सीडेंट हो गया है,जिसमे कोमल की मृत्यु हो गईं है। घायल पुष्पेंद्र का नवीन हॉस्पिटल (दादरी) में उपचार चल रहा है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
5,744 total views, 4 views today