पुलिस ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय 882 अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 8 मार्च।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार आगामी होली एवं शब-ए-बारात को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए ग्रेटर नोएडा जोन में पुलिस अधिकारीगण द्वारा विगत 5 वर्षों में विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल गये/हिस्ट्रीशीटर/ऐसे पक्ष जिनमे आपस में जमीनी या अन्य विवाद चल रहे है, से संबंधित ग्रेटर नोएडा जोन के निवासी अभियुक्तों का सर्किल/थानावार सत्यापन कराया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार आगामी होली एवं शब-ए-बारात को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए ग्रेटर नोएडा जोन में पुलिस अधिकारीगण द्वारा, विगत 5 वर्षों में विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल गये/हिस्ट्रीशीटर/ऐसे पक्ष जिनमे आपस में जमीनी या अन्य विवाद चल रहे है, से संबंधित ग्रेटर नोएडा जोन के निवासी अभियुक्तों का सर्किल/थानावार सत्यापन कराया गया।
सत्यापन के दौरान आगामी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सर्किल-प्रथम से कुल 36, सर्किल द्वितीय से 352, सर्किल तृतीय से कुल 290 एवं सर्किल चतुर्थ से कुल 204 (जोन ग्रेटर नोएडा से कुल 882) अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी। साथ ही सभी को हिदायत दी गई की उनके द्वारा कोई भी अप्रिय घटना कारित न की जाए जिससे शांति व्यवस्था बाधित हो अन्यथा उनके विरुद्ध और भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
3,851 total views, 2 views today