नवरात्रि सप्ताह के लिए मिर्जापुर से शुरू हुई महिला सशक्तिकरण रैली का गौतमबुद्ध नगर में हुआ भव्य स्वागत
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 28 मार्च।
नवरात्र सप्ताह के पावन अवसर पर मिर्जापुर से 22 मार्च 2023 से पूरब- पश्चिम मार्ग पर निकली महिला सशक्तिकरण रैली का मंगलवार 28 मार्च 2023 को जेवर टोल गौतमबुद्धनगर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण द्वारा पुष्पवर्षा कर महिला सशक्तिकरण रेली का भव्य स्वागत किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में नवरात्र सप्ताह के पावन अवसर पर 22 मार्च 2023 से पूरब-पश्चिम मार्ग पर विंध्याचल धाम जनपद मिर्जापुर से प्रारंभ हुई महिला सशक्तिकरण रैली मंगलवार 28 मार्च 2023 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में प्रवेश कर चुकी है। रैली का जेवर टोल पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती भारती सिंह सहित पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा श्री साद मियां खान, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री विशाल पांडेय, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा श्री अशोक कुमार, एसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती वर्णिका सिंह, थाना प्रभारी जेवर, थाना प्रभारी श्री मनोज कुमार,महिला थाना प्रभारी श्रीमती सरिता सिंह व उपस्थित पुलिस बल ने पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया।
स्वागत स्थल जेवर टोल पर ही स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाकर रैली में शामिल पुलिस अधिकारियों/पुलिसकर्मियों कों मोमेन्टों प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। इसके पश्चात रैली जेवर टोल होते हुए कस्बा दनकौर पंहुची जहां कुछ समय विश्राम किया गया। इसके पश्चात महिला सशक्तिकरण रै
ली रिजर्व पुलिस लाइन सुरजपुर पंहुची जहां उपस्थित पुलिस अधिकारीगण द्वारा रैली का स्वागत किया गया तथा जलपान कराया गया।
यह रैली बुधवार 29 मार्च 2023 को समय करीब प्रातः 10:00 बजे पुलिस लाइन सूरजपुर से होते हुए तीनों जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों सरीन फार्म, दुर्गा टाकीज, एल जी गोल चक्कर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, तिलपता ,जेपी स्टेडियम गौर सिटी, किसान चौक, सेक्टर 70 तिराहा, थाना फेस 3 के सामने से, बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर 37 होते हुए नोएडा जोन के अन्य स्थानों का भ्रमण करते सेक्टर 82 कट सेक्टर 144 कट से होते हुए करीब 62 चिन्हित स्थानों को पार करते हुए समय करीब 5 बजे वापस पुलिस लाइन सूरजपुर पर समापन करेगी।
पुलिस लाइन सूरजपुर में बुधवार 29 मार्च 2023 को रैली के समापन के अवसर पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह उपस्थित रहेंगी।
19,371 total views, 2 views today