यूपी पावर कारपोरेशन: 603 सब स्टेशनों की जमीन को व्यवसायिक गतिविधियों के लिए देने की तैयारी
1 min readलखनऊ, 3 अप्रैल।
उत्तर प्रदेश में बिजली घरों की जमीन पर व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा और वहां पर न केवल दुकानें बनेगी बल्कि कमर्शियल कंपलेक्स बैंक का भी निर्माण होगा । यूपी पावर कारपोरेशन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
यूपी पावर कॉरपोरेशन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यूपी के विद्युत उपकेंद्र की जमीनों पर दुकानें बनेगी। उप केंद्रों पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होंगी। सब स्टेशनों की जमीनों पर कमर्शियल कंपलेक्स बैंक का निर्माण होगा।जमीनों पर व्यावसायिक भवनों का भी निर्माण होगा। इसके लिए यूपीपीसीएल प्रबंधन ने उप केंद्रों का ब्यौरा मांगा है। इनमे 400,220 और 132 KV शहरी केंद्रों का ब्यौरा मांगा। यूपी में 132 से 400 केवी क्षमता के 603 उपकेंद्र हैं।
13,208 total views, 2 views today