गौतमबुद्ध नगर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देख डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
1 min read
–जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कोविड अस्पताल सेक्टर 39 का किया स्थल निरीक्षण
-संबंधित अधिकारियों को कोरोना को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नोएडा, 15 अप्रैल।
जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को कोविड चिकित्सालय सेक्टर 39 में पहुंचकर गहन स्थल निरीक्षण किया। जहां पर करोना के 4 मरीज भर्ती पाए गए सभी मरीजों को कोराना प्रोटोकॉल के अनुरूप अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा इलाज संभव कराया जा रहा है।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि कोरोना को लेकर शिफ्ट वाइज डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है। जिला अधिकारी ने इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 को लेकर अस्पताल कैंपस में कोराना प्रोटोकॉल का अक्षर से पालन सुनिश्चित किया जाए। अस्पताल में सभी चिकित्सक एवं स्टॉप तथा आने वाले मरीज मास्क का आवश्यक रूप से प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट एवं ऑक्सीजन व्यवस्था के संबंध में भी निरीक्षण किया और चिकित्सकों को कोरोना को लेकर सभी तैयारियां निरंतर स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण से संबंधित मरीजों की जांच आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जाए और पॉजिटिव मरीजों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज सुनिश्चित किया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी अस्पताल में ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पहुंचे जहां पर उन्होंने निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य से जुड़े हुए सभी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। जिलाधिकारी ने आज अपने भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी एल ए कार्यालय का भी स्थल निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने जमीनों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र कुमार डिप्टी सीएमओ डॉ चंदन अन्य स्वास्थ्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी एल ए बलराम सिंह ने अपने कार्यालय का निरीक्षण कराते हुए संपादित किए जा रहे कार्यों की जिलाधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराई।
7,475 total views, 4 views today