बल्लभगढ़ से जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेस वे के लिए किसानों से बातचीत करेगी 5 सदस्यीय कमेटी
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 20 अप्रैल।
जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ने वाले बल्लभगढ़ तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर किसानों जमीन प्रतिकार के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक कमेटी का गठन किया है।
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी टू जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से डी0एन0डी0 फरीदाबाद बल्लभगढ़ बाईपास के0एम0पी0 लिंक रोड दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यान्वयन इकाई मथुरा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निमित्त भूमि अधिग्रहण के लिए अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) यमुना/ कलेक्टर भूमि प्रयोजनार्थ गौतम बुद्ध नगर द्वारा पारित अधिनिर्णय से क्षुब्ध होकर ग्राम फलैदा बांगर, करोली बांगर, दयानतपुर, अमरपुर के प्रभावित काश्तकारों/किसानों द्वारा एन0एच0ए0 एक्ट 1956, की धारा-3डी(5) के अंतर्गत आर्बिट्रेशन/ मध्यस्थता के वाद न्यायालय आर्बिट्रेशन/जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के समक्ष योजित कर प्रतिकर की धनराशि, तोषण व ब्याज सहित क्षतिपूर्ति, फसल, परिसंपत्तियों पुनर्वास व पुर्नव्यवस्था व सुखाधिकार सहित प्रतिकर का निर्धारण कराने की मांग की गई है।
इसी क्रम में परियोजना से प्रभावित ग्रामों फलैदा बांगर, करोली बांगर, दयानतपुर, अमरपुर के काश्तकारों/किसानों द्वारा आर्बिट्रेशन एक्ट प्राविधानों के तहत प्रतिकर की उचित दर निर्धारित किये जाने के लिए योजित वादों के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी(भू0/अ0) गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में अधिकारियों की निगोशियेसन(Nagotiation) कमेटी गठित की गई है, जिसमें अपर जिलाधिकारी(भू0/अ0) गौतम बुद्ध नगर, शैलेंद्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी यमुना विकास प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गौतम बुद्ध नगर, उप जिलाधिकारी जेवर तथा उपनिबंधक जेवर सम्मिलित है। जिलाधिकारी ने गठित की गई कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कमेटी परियोजना से प्रभावित काश्तकारों/किसानों एवं अन्य संबंधित से वार्ता कर अधिग्रहण भूमि के प्रतिकर की दर आदि के संबंध में अपनी स्पष्ट संस्तुति सहित 15 दिवस में आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
5,898 total views, 4 views today