नोएडा : वरिष्ठ नागरिकों ने केंद्रीय विहार में बैठक कर मांगी नई सीजीएचएस डिस्पेंसरी
1 min readनोएडा, 29 अप्रैल।
केंद्रीय विहार सेक्टर 51,नोएडा में केंद्रीय सरकार के सेवा निवृत एवं सेवारत अधिकारियों ने सेक्टर्-51 के नजदीक एक नई सीजीएचएस डिस्पेंसरी खोलने के लिए मीटिंग की और इस संबंध में यह प्रस्ताव भी पास किया कि नोएडा में बढ़ती हुई सेवानिवृत एवं सेवारत केंद्रीय सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संख्या को देखते हुए एक नई CGHS dispensary, सेक्टर51 के आस पास खोलने की नितांत आवश्यकता है। करीब 40 CGHS beneficiaries, दूसरे सेक्टर से आकर मीटिंग में हिस्सा लिया एवम इस मुहिम को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।मीटिंग में नोएडा के सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट ने भी हिस्सा लिया।मीटिंग 11 बजे शुरू हुई जो 1 बजे तक चली।
14,039 total views, 2 views today