नोएडा: रविवार 30 अप्रैल की शाम 7 बजे, सेक्टर 26 में फूटेंगे हंसी के गुब्बारे
1 min readनोएडा, 29 अप्रैल।
नई पहल और सेक्टर 26 रेज़िडेंट्स वेलफ़ेयर एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन उल्लास -2023 का आयोजन 30 अप्रैल शाम 7 बजे से सेक्टर 26 स्थित गंगोत्री सभागार में होने जा रहा है। नोएडा में आयोजित यह हास्य कवि सम्मेलन का उद्देश्य नोएडावासियों का स्वस्थ मनोरंजन करना है।
देश के कई बड़े हास्य कवि इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं जिसमें पद्मश्री सुनील जोगी ,राजेश चेतन ,दीपक गुप्ता,विकास बौखल एवं कुशल कुशवाहा जैसे उल्लेखनीय नाम है। कवि सम्मेलन का संचालन युवा हास्य कवि विनोद पाण्डेय करेंगे।
कार्यक्रम के विषय में बताते हुए नई पहल के संस्थापक एस सी मिश्रा एवं विनोद शर्मा ने बताया कि नोएडा की सांस्कृतिक चेतना को समर्पित संस्था नई पहल RWA के सहयोग से ऐसे कार्यक्रम निरंतर करती रहेगी ताकि नोएडा में सांस्कृतिक गतिविधियों को बल मिले।
सेक्टर 26 RW & CS के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन की बहुत सुंदर व्यवस्था गंगोत्री सभागार में की है जहाँ क़रीब -क़रीब 800 लोगों के उपस्थित रहने की सम्भावना है। गोविंद जी ने बताया कि हमारा है कि नोएडावासियों को हँसी का ऐसा ख़ज़ाना हर वर्ष मिलता रहे।
38,106 total views, 2 views today