ग्रेटर नोएडा : पिता ने पुत्र को गोली मारी, सीसीटीवी से खुला राज, पुलिस तलाश में जुटी
1 min readगौतमबुद्धनगर, 7 मई।
थाना बादलपुर पर वादी द्वारा सूचना दी गयी कि रविवार की सुबह यानी 07.05.2023 को वादी का भांजा घर पर आंगन में सो रहा था प्रातः 05ः00 बजे सोते समय मेरे भांजे को 03 अज्ञात लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी। पीडित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है। शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि उक्त घटना मृतक के पिता व भाई द्वारा कारित की गयी है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर दी गयी है। शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
3,585 total views, 2 views today