नोएडा: वेव ग्रुप की सेक्टर 18 में 38 दुकानें कुर्क, 29 मई को होगी नीलामी
1 min readनोएडा, 10 मई।
रेरा की बकाया वसूली करने के लिए गौतम बुध नगर जिला प्रशासन ने वेव ग्रुप पर कड़ी कार्रवाई की है ग्रुप की सेक्टर 18 स्थित टावर में 38 दुकानों को कुर्क किया गया है। अभिन्न दुकानों को 29 मई को नीलाम किया जाएगा यह जानकारी दादरी तहसील के एसडीएम आलोक कुमार गुप्ता ने दी है।
जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश का पालन करते हुए उप जिलाधिकारी दादरी आलोक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत बाकीदार फर्म वेव मेगा सिटी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड सी-1 सेक्टर 3 नोएडा पर उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) की लंबित धनराशि अदा न करने के कारण फर्म की अचल संपत्ति में 38 फ्लैट/ दुकानें कुर्क की गई है। उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियों की आगामी 29 मई 2023 को नीलामी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि वेव ग्रुप की वसूली को लेकर रेरा ने आर सी जारी की है। बकाया ना देने पर कुर्की की कार्रवाई की गई है।
10,036 total views, 2 views today