नोएडा : नाबालिग को बहला फुसला कर ले गया, लड़की बरामद, आरोपी गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 23 मई।
थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले पडोसी युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना फेस 2 पुलिस द्वारा घटना के सफल अनवारण हेतु इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व बीट पुलिसिंग के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त किशन सिंह पुत्र रामसागर सिंह को ग्राम नगलाचरणदास से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना फेज पुलिस में 14/05/2023 को एक व्यक्ति ने अपनी एक नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष के घऱ से कही चले ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गई। इसके आधार पर थाने पर धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। दिनांक 22.05.23 को थाना फेस 2 पुलिस द्वारा लडकी की बरामदगी की गयी, जिसमें लडकी के बयानो के आधार पर मुकदमे में अभियुक्त किशन सिंह पुत्र रामसागर सिंह का नाम प्रकाश में आया तथा अभियोग में धारा 366 भादवि व 16/17 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि अभियुक्त पीडिता/ अपहृता के पडोस में ही रहता था तथा अभियुक्त का पीड़िता के घर आना जाना था इसी मौके का लाभ उठाकर अभियुक्त ने पीड़िता को बहला-फुसला लिया और भगा ले गया था।
6,926 total views, 8 views today