नोएडा : सेक्टर 138 में गद्दों से भरे गोदाम में लगी आग
1 min readनोएडा, 26 मई।
थाना सेक्टर 142 के अंतर्गत सेक्टर 138 में एक टिन शेड के गोदाम में आग लग गई। इसे फायर सर्विस की 8 गाड़ियों के जरिये बुझाया गया।
पुलिस के अनुसार 25/26.05.2023 की रात्रि को समय करीब 12:58 बजे थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के अंतर्गत सोलर प्रिंट प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नंबर 33, सेक्टर-138 (टीन के बने गोदाम) में आग लगने की सूचना प्राप्त हुईं, सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए 08 फायर सर्विस यूनिट द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया, जब यह घटना हुई तब गोदाम बंद था जिसके अंदर गद्दे रखे हुए थे। फायर सर्विस द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए ग्राउंड फ्लोर का गेट तुड़वाकर अंदर घुसा गया तथा फर्स्ट फ्लोर पर सीढ़ी लगाकर आग को बुझाया गया, उपरोक्त घटना में कोई जनहानि नही है।
4,955 total views, 6 views today