नोएडा खबर

खबर सच के साथ

रबुपरा, दनकौर और बिलासपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों ने शपथ ली

1 min read

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी अध्यक्ष और सभासद समाज के अंतिम छोर पर खड़े और विकास की धारा में सबसे पीछे छूटे व्यक्ति तक केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रहीं सभी सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प लेकर कार्य करना होगा।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह शुक्रवार को नगर पंचायत रबूपुरा, दनकौर और बिलासपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष और सभासदो के बीच बोल रहे थे। 26 मई 2023 को जेवर विधानसभा की नगर पंचायत रबूपुरा के अध्यक्ष श्री शशांक सिंह को उपजिलाधिकारी जेवर श्री अभय प्रताप सिंह ने शपथ दिलाई तथा नगर पंचायत रबूपुरा के सभी सभासदों को अध्यक्ष ने शपथ कराई।
इस मौके पर नगर पंचायत रबूपुरा के अध्यक्ष श्री शशांक सिंह ने कहा कि मैं और सभी सभासद नगर पंचायत रबूपुरा की जनता की आशा और अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। जिस प्रकार मेरा परिवार 50 साल से भी अधिक समय से आपकी सेवा कर रहे हैं, मैं भी इसे आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। आप सभी कस्बावासियों का धन्यवाद करता हूं।
इसके बाद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह नगर पंचायत दनकौर पहुंचे तथा वहां मौजूद पार्टी पदाधिकारियों एवं कस्बावासियों का आभार और धन्यवाद प्रकट किया। इसके बाद नगर पंचायत दनकौर की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती राजवती देवी को उपजिलाधिकारी सदर श्री अंकित कुमार ने शपथ दिलवाई तथा सभी सभासदों ने भी शपथ ली।
अंत में नगर पंचायत बिलासपुर की अध्यक्ष श्रीमति लता देवी पत्नि श्री संजय को उपजिलाधिकारी सदर श्री अंकित कुमार में शपथ कराई साथ ही सभी सभासदों ने भी शपथ ली।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सभी अध्यक्षों एवं सभासदों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता की वोट के बाद, पद के साथ दायित्व जुड़ जाता है। प्रत्येक निर्वाचित प्रतिनिधि के लिए यह जरूरी है कि वह जनता के लिए जिम्मेदार बनें और अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास करें। आप सभी समाज के अंतिम छोर पर खड़े और विकास की धारा में सबसे पीछे छूटे व्यक्ति तक, वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं, जो सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।*”
नगर पंचायत रबूपुरा में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उप जिलाधिकारी श्री अभय प्रताप सिंह, एसीपी जेवर श्री रूद्र प्रताप सिंह, रबूपुरा कोतवाली निरीक्षक श्री सुधीर कुमार के साथ-साथ श्री सुधीर त्यागी, भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री सुशील शर्मा जी, श्री नीरज शर्मा, श्री हरीश शर्मा, श्री राजीव चौधरी, श्री अमरपाल सिंह, श्री हरीश पाल सिंह, श्री शाहिद प्रधान, श्री राशिद मंजूर, श्री दीपक सिंह, श्री मुकेश सिंघल, श्री करणवीर सिंह, श्री विजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान, श्री नवीन खान, श्री आस मोहम्मद श्री मारफत नेताजी, श्री नेपाल सिंह, श्री शमशेर नेताजी मौजूद रहे।

 2,137 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.