नोएडा:फ़िल्म सिटी के एक स्टूडियो में फैशन शो के दौरान हादसा, एक युवती की मौत, एक युवक घायल
1 min readनोएडा, 11 जून।
थाना सेक्टर-20 नोएडा क्षेत्रान्तर्गत फिल्म सिटी के एक स्टूडियो में रविवार दोपहर डेढ़ बजे एक हादसे में एक युवती की फैशन शो के दौरान हुए हादसे में मौत हो गई। इस घटना में एक युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फ़िल्म सिटी के एक स्टूडियो में एक फैशन शो का आयोजन किया जा रहा था। इसी आयोजन के दौरान लाईटिंग ट्रस्ट (लोहे के जालनुमा खम्बे) गिरने के कारण चोट लगने से वंशिका चोपडा पुत्री पवन चोपडा उम्र 24 वर्ष निवासी दिव्यांश फ्लोरा, गौर सिटी-2, थाना बिसरख, ग्रेटर नोएडा की मृत्यु हो गई तथा बॉबी राज पुत्र राज कुमार निवासी गोपाल पुरा, ग्वालियर रोड, आगरा घायल हो गया है। घायल बॉबी राज का इलाज कैलाश अस्पताल सेक्टर-27, नोएडा में चल रहा है तथा मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। घटना के संबंध में फैशन शो के आर्गेनाईजर व लाईटिंग ट्रस्ट लगाने वाले से पूछताछ की जा रही है। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
3,487 total views, 4 views today