खास खबर : आदि पुरुष फिल्म में नोएडा की दो बेटियों ने दिखाए कमाल
1 min readनोएडा, 17 जून।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की आदि पुरुष फिल्म में नोएडा की दो बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका है इनमें एक है परंपरा ठाकुर दूसरी है सोनल चौहान। आइए बताते हैं आदि पुरुष में इन दोनों बेटियों की क्या भूमिका है ।
सबसे पहले हम बात करते हैं परंपरा ठाकुर की फिल्म के टाइटल सॉन्ग में परंपरा ठाकुर और उनके पति संचित की महत्वपूर्ण भूमिका है और दोनों ने मिलकर मानस की चौपाइयों का सस्वर पाठ किया है। परंपरा ठाकुर नोएडा के संगीतायन संस्था के संस्थापक अवनींद्र ठाकुर और संगीता ठाकुर की बेटी है जबकि सोनल चौहान थाना सेक्टर 20 के थाना अध्यक्ष रहे रिटायर्ड डीएसपी रघुराज चौहान की बेटी है। रघुराज चौहान आजकल ग्रेटर नोएडा में रहते हैं।
सोनल चौहान ने आदि पुरुष में रावण की पत्नी मंदोदरी की भूमिका निभाई है। यही नहीं टी-सीरीज में इस फिल्म का निर्माण किया है टी-सीरीज की शुरुआत भी नोएडा से ही हुई है गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार है। इसके साथ ही इसमे गुलशन कुमार के सखा व टी सीरीज के निदेशक रहे वेद चानना के भतीजे शिव चानना भी सह निर्माता हैं।
6,611 total views, 2 views today