नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा :पत्नी से सुपारी लेकर एक साल पहले पति की हत्या की थी , 20 हजार का इनामी गिरफ्तार

1 min read

नोएडा, 19 जून।

थाना सेक्टर 126 पुलिस ने रूपये लेकर हत्या करने वाला 20 हजार रूपये का इनामी शूटर व थाना सिकन्द्राराऊ जिला हाथरस का हिस्ट्रीशीटर मेहंदी हसन को हत्या की एक घटना के लगभग एक साल बाद गिरफ्तार किया है।उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 तमंचा और 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 19.06.2023 को थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम व मैनुअल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 20 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त मेहंदी हसन को जिंदल फार्म हाउस पुश्ता रोड सेक्टर 127 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से मृतक ही हत्या करने में प्रयुक्त 01 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस बरामद।

दिनांक 10.05.22 को समय करीब 04.00 बजे शाम वादी मुकदमा/मृतक स्व0 श्री ऋषिपाल शर्मा पुत्र श्री प्रकाश शर्मा निवासी 107 नीयर शर्मा मार्केट प्रहलादपुर बदरपुर साउथ दिल्ली अपनी स्कूटी से काम करके वापस अपने घर जा रहे थे कि अचानक दो मो0सा0 सवार व्यक्तियों ने पीछे से आकर सैक्टर 94 सुपरनोवा बिल्डिंग के पास उन्हें गोली मार दी और मौके से भाग गये। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस द्वारा ऋषिपाल शर्मा को जिला अस्पताल सै0 30 निठारी नोएड़ा में भर्ती कराया गया जिन्हें बाद में उच्च संस्थान सफदरजंग दिल्ली में रेफर कर दिया गया एवं वादी ऋषिपाल शर्मा द्वारा दिनांक 10.05.22 को सफदरजंग अस्पताल से ही तहरीर देकर थाना सेक्टर 126 पर मु0अ0सं0 57/22 धारा 307 भादवि पंजीकृत कराया गया। वादी ऋषिपाल उपरोक्त की दिनांक 14.05.2022 को दौराने उपचार मृत्यु हो गयी।
दौराने विवेचना अभियुक्तगण 1.अकील पुत्र इरशाद 2.विशाल पुत्र संतोष सिंह 3.पूजा पत्नी ऋषिपाल शर्मा 4. मेंहदी हसन पुत्र स्व0 अख्तर अली का नाम प्रकाश में आया जिसमें से 03 अभियुक्त अकील, विशाल व पूजा उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त मेहन्दी हसन पिछले 01 वर्ष से भी अधिक समय से मुकदमा उपरोक्त में फरार चल रहा था जिसपर 20 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित था।

घटना का संक्षिप्त विवरणः
गिरफ्तार अभियुक्त मेहन्दी हसन ने पूछताछ पर बताया कि सह-अभियुक्त अकील उसका रिश्तेदार है जिसने मुझे पूजा और पूजा के बेटे विशाल से मिलवाया। पूजा और अकील ने मुझे बताया कि उन दोनों के आपस में प्रेम संबंध है और वो दोनों एक साथ रहना चाहते है लेकिन पूजा शादी शुदा है। पूजा के पति ऋषिपाल के पास काफी संपत्ति है। अगर हमें ऋषिपाल की संपत्ति और पैसा चाहिये और हमें एक साथ रहना है तो हमें ऋषिपाल को रास्ते से हटाना पडेगा। ऋषिपाल की हत्या के लिये 01 लाख रूपये में बात हुयी फिर मुझे अकील और विशाल ने 01 तमंचा व कारतूस लाकर दिये, मैं तमंचा व कारतूस लेकर नोएडा आ गया। नोएडा आकर हमने योजना बनायी और योजना के अनुसार अकील ने दिनांक 10.05.2022 को अपनी मोटरसाइकिल होन्डा शाइन की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगा दी और मोटरसाइकिल मुझे और विशाल को दे दी। मो0सा0 विशाल चला रहा था और मैं पीछे बैठा था। हमने ऋषिपाल का पीछा किया। ऋषिपाल अपनी स्कूटी पर था जैसे ही ऋषिपाल सैक्टर-94 नोएडा सुपरनोवा बिल्डिंग के पास पहुंचा तो मैंने पीछे से ऋषिपाल को गोली मार दी और मोटरसाइकिल पर फरार हो गये थे।

अभियुक्त का विवरण

मेंहदी हसन पुत्र स्व0 अख्तर अली जाति कुरैशी निवासी नगला शीशघर कस्बा व थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस हाल निवासी मोहल्ला हरी नगर गली नं0 5 सब्जी मण्डी के सामने राजकुमार का मकान गुरूग्राम हरियाणा उम्र करीब 54 वर्ष

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

1.मु0अ0सं0 57/22 धारा 302/120बी/34 भा.द.वि. थाना सैक्टर-126 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 278/13 धारा 25/27 आयुध अधिनियम थाना अकराबाद जिला अलीगढ
3.मु0अ0सं0 277/13 धारा 307 भा.द.वि. थाना अकराबाद जिला अलीगढ
4.मु0अ0सं0 536/20 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना सिकन्द्राराऊ जिला हाथरस
5.मु0अ0सं0 238/13 धारा 392/411 भादवि थाना अकराबाद जिला अलीगढ
6.मु0अ0सं0 217/13 धारा 379 भादवि थाना अकराबाद जिला अलीगढ
7.मु0अ0सं0 23/08 धारा 379/411 भादवि थाना सिकन्द्राराऊ जिला हाथरस
8.मु0अ0सं0 123/08 धारा 25 आयुध अधि0 थाना सिकन्द्राराऊ जिला हाथरस

 2,836 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.