ग्रेटर नोएडा में मॉडर्न स्कूल के प्ले ग्राउंड में 21 जून को योग कार्यक्रम
1 min readनोएडा, 19 जून।
भारतीय योग संस्थान जिला ग्रेटर नोएडा की कार्यकारिणी की एक बैठक सोमवार को जितेन्द्र भाटी के आवास डी 126 अल्फा 1 में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम मॉडर्न पब्लिक स्कूल सेक्टर डेल्टा 1 के प्ले ग्राउंड में सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक कराया जाएगा ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से योग के प्रति शहर वासियों को जागरूक किया जाएगा जिससे लोग स्वस्थ रहने हेतु प्रतिदिन योग करें भारतीय योग संस्थान के द्वारा 21 निःशुल्क योग कक्षाएं ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में चल रही हैं उनके बारे में भी लोगों को अवगत कराया जाएगा ।
इस बैठक में उपस्थित लोगों में श्री जितेन्द्र भाटी जिला प्रधान श्रीमती सीमा गुप्ता श्री बलजीत नागर श्री राकेश पंडित श्री ब्रजेश शर्मा श्रीमती ललिता जोशी श्री रामवीर भाटी श्री महेश शर्मा श्री मुकेश शर्मा श्री महावीर भाटी श्री श्याम लाल जी श्री लालबाबू श्री गोविन्द विष्ट आदि लोग मौजूद थे।
16,837 total views, 2 views today