नोएडा खबर

खबर सच के साथ

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 21 जून को नोएडा स्टेडियम में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर होंगी मुख्य अतिथि

1 min read

नोएडा, 19 जून।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 21 जून को नौवे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर नोएडा स्टेडियम में आयोजित गौतमबुद्धनगर के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। यह जानकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री व गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने दी।

डॉ महेश शर्मा सोमवार को  सैक्टर-6 नौएडा में नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन, भारत विकास परिषद, भारतीय जनता पार्टी, नौएडा महानगर एंव नौएडा विकास प्राधिकरण की तरफ से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। यह आयोजन नौएडा वासियों के सहयोग से 21 जून 2023 को प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक इन्डोर स्टेडियम, सैक्टर-21ए, नौएडा में मनाये जा रहे अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु किया गया ।

इस अवसर पर एन.ई.ए. अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन ने बताया कि महर्षि डा० राजेश योगी, संस्थापक आरोग्यम रिसर्च फाउंडेशन, नौएडा के मार्ग दर्शन में योग किया जाएगा। श्री मल्हन जी ने नौएडा की जनता से अपील की कि वे अपने परिवार सहित 21 जून, 2023 को प्रातः 7:00 बजे इन्डोर स्टेडियम, सैक्टर-21ए नौएडा में उपस्थित होकर इस विशाल योग दिवस को सफल बनाये । श्री मल्हन ने बताया कि योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टी-शर्ट व उनके लिए जल पान की व्यवस्था भी की गई है। अन्त में श्री विपिन मल्हन जी ने कहा कि योगा का यह कार्यक्रम समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में सहयोग करेगा ।

सांसद, गौतमबुद्ध नगर डा० महेश शर्मा जी ने बताया कि योग भारतीय संस्कृति की पहचान है विश्व के 164 देश 21 जून को योग दिवस मनाते हैं। योग करने से शक्ति मिलती है इसलिए योग के महत्व को समझे और योगा को जीवन का हिस्सा बनाएं। साथ डा० महेश शर्मा जी ने बताया इस वर्ष केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेगी ।

महर्षि डा० राजेश योगी, संस्थापक आरोग्यम रिसर्च फाउंडेशन, नौएडा ने बताया कि प्रोटोकोल के तहत योग (सरल) अभ्यास ) कराये जायेगें । क्षेत्रीय अध्यक्ष भा.ज.पा. श्री सतेन्द्र सिसोदिया जी ने बताया कि माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गये इस योग दिवस के आयोजन को विश्व ने सराहा है।  इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष यह आयोजन किया जाता है ।

इस अवसर पर एन.ई.ए. अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, महासचिव श्री वी०के०सेठ, वरि० उपाध्यक्ष श्री राकेश कोहली, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री आर०एम० जिंदल, सचिव श्री आलोक गुप्ता, श्री राहुल नैययर श्री विरेन्द्र नरूला, श्री मयंक गुप्ता के साथ-साथ श्री अतुल कांत वर्मा, श्री अजय अग्रवाल एंव भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री कुलदीप गुप्ता, सचिव श्री अनुज गुप्ता के साथ-साथ श्री केशव गंगल, भारतीय जनता पाटी के जिलाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता, जिलामहामंत्री श्री गणेश जाटव, नोएडा इम्पलाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ० कुशल पाल एवं विभिन्न समाचार पत्रों के संपादक मौजूद थे।

 4,659 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.