गौतमबुद्धनगर : पुलिस प्रशासन ने गैंगेस्टर कुलवीर भाटी की डेढ़ करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की
1 min readगौतमबुद्धनगर, 24 जून।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चिन्हित कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए शनिवार को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुख्यात माफिया रणदीप भाटी के सगे भाई कुलवीर भाटी की डेढ़ करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की गई है। यह सम्पत्ति अवैध तरीके से रंगदारी वसूलकर अर्जित की गई थी।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है । इस कड़ी में शनिवार 24.06.2023 को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुध नगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत थाना जारचा पुलिस द्वारा, शासन से घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य एवं उसके सगे भाई कुलवीर भाटी पुत्र स्व0 महेंद्र भाटी निवासी ग्राम रिठौरी थाना दादरी जिला गौतम बुध नगर जो गैंग संख्या आई एस-298 का सक्रिय सदस्य है।
कुलवीर भाटी पर करीब 2 दर्जन से अधिक लूट, हत्या, डकैती, रंगदारी के अभियोग दर्ज हैं, के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गयी है। मु0अ0स0 1405/19 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986, चालानी थाना दादरी जिला गौतम बुध नगर की अचल संपत्ति ग्राम रिठौरी स्थित 250 वर्ग गज में दो मंजिला मकान कीमत करीब 01 करोड 52 लाख 50 हजार रूपये है, मुकदमा उपरोक्त में अधिग्रहण किया गया।
अधिग्रहित संपत्ति का विवरण
थाना दादरी स्थित चौकी क्षेत्र अजायबपुर में ग्राम रिठौरी स्थित 250 वर्ग गज में दो मंजिला मकान
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।
5,913 total views, 4 views today