नोएडा खबर

खबर सच के साथ

जीजा-साले की जोड़ी बैंकों के एटीएम से बदलते थे कार्ड, 100 घटनाओं को दिया है अंजाम, 22 कार्ड बरामद

1 min read

गौतमबुद्धनगर, 5 जुलाई।

थाना दादरी पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 22 एटीएम कार्ड व 01 लाख 05 हजार रूपये नकद बरामद किये हैं।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना दादरी पुलिस ने मंगलवार  04.07.2023 को एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाले एक अभियुक्त आमिर सैफी पुत्र शमशाद उर्फ शौकीन को बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेन्स के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पीएनबी बैंक एटीएम रेलवे रोड के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 22 एटीएम कार्ड व 01 लाख 05 हजार रूपये नकद बरामद किये गये है।
ऐसे करता था अपराध
अभियुक्त से बरामद एटीएम कार्ड व रूपये के बारे पर पूछताछ पर बताया कि ये सभी एटीएम मैंने अपने साथी आबिद पुत्र युसुफ नि0-ए – 01 कालोनी जलालपुर रोड मुरादनगर गा0बाद के साथ मिलकर बदले थे। आबिद मेरा जीजा लगता है और हम दोनो साथ मिलकर मौका पाकर एटीएम में आये लोगो को बहला फुसलाकर पहले उनका एटीएम पिन देख लेते है और फिर उनका एटीएम लेकर अपने पास रखे एटीएम से बदल देते है उसके बाद हम उस एटीएम कार्ड से कैश निकाल लेते है और बचे हुई एटीएम की लिमिट से अलग अलग जगह से शॉपिंग करते है मेरा साथी आबिद अभी गाजियाबाद जेल में है इसलिए मैं अकेले ही एटीएम बदले आ गया था। हम दोनो ने नोएडा गाजियाबाद दिल्ली एनसीआर में अलग अलग जगह से करीब 100 से अधिक लोगों के एटीएम बदले थे और कड़ाई से पूछने पर बताया कि  हमने दादरी क्षेत्र से भी कई बार लोगो के एटीएम बदले है परन्तु अब से करीब एक साल पहले इसी पीएनबी बैंक के एटीएम से एक व्यक्ति का एटीएम बदला था जिसके एटीएम से हमने कई दिन तक एटीएम कार्ड की लिमिट के हिसाब से कैश निकाला व शॉपिंग की जो पैसा एटीएम से हम दोनो ने निकाला था। वह हमने आपस में आधा आधा बाँट लिया था जो रूपये मुझसे मिले है ये उसी एटीएम से निकाले हुए रूपयो मे से बचे हुए है। उक्त घटना के संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-623/22 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
आमिर सैफी पुत्र शमशाद उर्फ शौकीन नि0- फ्लैट न0- 164 खन्ना नगर कालोनी थाना अंकुर नगर जिला गाजियाबाद उम्र- 23 वर्ष

आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 623/2022 धारा 420/406/411 भादवि थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 358/2023 धारा 414 भादवि थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
3.मु0अ0सं0 633/2021 धारा 379/411/419/420/34 भादवि थाना टीला मोड कमिश्नरेट गाजियाबाद ।
4.मु0अ0सं0 519/2022 धारा 420 भादवि थाना खोडा कमि0 गाजियाबाद ।
5.मु0अ0सं0 162/2023 धारा 379 भादवि थाना दयालपुर दिल्ली ।
6.मु0अ0सं0 162/2022 धारा 379 भादवि थाना भजनपुरा दिल्ली ।
7.मु0अ0सं0 388/2023 धारा 379 भादवि थाना वजीराबाद दिल्ली ।
8.मु0अ0सं0 791/2023 धारा 379 भादवि थाना आदर्श नगर दिल्ली ।
9.मु0अ0सं0 468/2023 धारा 379/420 भादवि थाना वजीराबाद दिल्ली ।
10.मु0अ0सं0 147/2023 धारा 379 भादवि थाना आनन्द पर्वत दिल्ली ।

 

 3,972 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.