प्रधानमंत्री मोदी ने नोएडा के छात्र मनन को भेजा पत्र, परिजन गदगद
1 min readनोएडा, 7 जुलाई।
उत्तराखंड पब्लिक स्कूल नोएडा के छात्र मनन राज पार्की को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपना हस्ताक्षर युक्त प्रशस्तिपत्र डाक द्वारा भेजा गया। बीते दिन मनन ने “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में भाग लेते हुए इसपर अपने विचार व्यक्त किए थे। इससे खुश होकर प्रधानमंत्री ने मनन के लिए शुभकामनाओं सहित अपने आशीर्वाद से भरा एक प्रशस्ति पत्र भेजा है। मनन 10वी के छात्र है। पढ़ाई के अलावा मनन राजनीतिक में विशेष रूचि रखते हैं।
मनन इससे पहले भी कई ऑनलाइन क्विज प्रोग्राम में भी हिस्सा ले चुके है। बड़े होकर मनन निष्पक्ष पत्रकार बनना चाहते इस प्रस्तुति पत्र को पाकर मनन के माता-पिता वह परिजन बहुत खुश है। मनन के पिता पुष्कर राज पार्की जो पेशे से एक पत्रकार है। बेटे की इस उपलब्धि के लिए सभी गुरुजनों व खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया।
5,340 total views, 4 views today