नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्ध नगर : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने की सर्जिकल स्ट्राइक, 7 अपराधियों की 20 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क, 9 जिला बदर

1 min read

गौतमबुद्ध नगर, 8 जुलाई।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध सर्जिकल स्ट्राइक की गई है जिसके तहत 7 बदमाशों की लगभग 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है और 9 बदमाशों को जिला बदर किया गया है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में 7 जुलाई 2023 को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत 7 अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश पारित किए गये।

अभियुक्तों का विवरण

1.अमित कसाना पुत्र सतवीर निवासी ग्राम रिस्तल थाना टीलामोड गाजियाबाद के नाम से दो सम्पत्ति सम्बन्धित मु0अ0सं0 1405/19 अंतर्गत धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986, चालानी थाना-दादरी गौतमबुद्धनगर।

2.मोहित कुमार गोयल पुत्र राजेश कुमार गोयल निवासी फ्लैट नं0 1001 ए टावर नं0 10 फेस-1, गोल्फ स्टेट सेक्टर 65 जनपद गुरुग्राम, हरियाणा के द्वारा अवैध रुप से अर्जित निम्न सम्पत्ति को कुर्क किया गया जो मु0अ0सं0 468/21 अंतर्गत धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 से सम्बन्धित है। चालानी थाना-सेक्टर 58 नोएडा।

3.अनिल राणा पुत्र गिरीराज निवासी अलावा रहीमपुर थाना औरंगाबाद, जिला बुलन्दशहर वर्तमान निवासी डी-226, फर्स्ट फ्लोर, सेक्टर 11, फरीदाबाद, हरियाणा सम्बन्धित मु0अ0सं0 457/19 अंतर्गत धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986, चालानी थाना-बादलपुर गौतमबुद्धनगर।

4.दीपक कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद सिंह निवासी भाभानगर भगवानपुर, थाना सदर, जनपद मुजफ्फरपुर, बिहार वर्तमान पता-म0नं0 213 सै0 म्यू-2, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर सम्बन्धित मु0अ0सं0 70/23 अंतर्गत धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986, चालानी थाना-सेक्टर-126, गौतमबुद्धनगर।

5.वसीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 780/22 अंतर्गत धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986, चालानी थाना-सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
6.आबिद उर्फ बिल्लौरी पुत्र यामीन निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 780/22 अंतर्गत धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986, चालानी थाना-सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
7.उमेश गुप्ता पुत्र बद्री प्रसाद गुप्ता निवासी म0नं0 791 डी ब्लाक, गली नं0 9 अशोक नगर थाना ज्योति नगर दिल्ली मूल निवासी ग्राम मथूरापुर, थाना भीहपुर, जिला भगलपुर, बिहार सम्बन्धित मु0अ0सं0 191/23 अंतर्गत धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986, चालानी थाना-सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।

कुर्क की गयी चल-अचल सम्पत्ति का विवरणः-

अमित कसाना के पैतृक भूमि पर अवैध निर्मितः-

1.ग्राम असालतपुर फर्रुखनगर में 18,342 स्कवायर मी0 जिसमें 25 दुकाने, एक दो मंजिला मकान व कमरे बने है। अनुमानित कीमत-14,22,36,949
2.ग्राम रिस्तल स्थित दो मंजिला मकान 460 स्कवायर मी0 अनुमानित कीमत-3,01,30,000

मोहित गोयलः-

दो चल सम्पत्ति गोल्ड के रुप में है, जो नोएडा सेक्टर-18 स्थित मुथूट फाईनेंस लिमिटेड में गिरवी रखे गये गोल्ड 262.200 ग्राम व 238.100 ग्राम गिरवी रखकर (कुल 17,59,000 रु0) लोन (क्रमशः लोन सं0 एमबीएस-41, एमबीएस-50) लिया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये है।

अनिल राणाः-

फ्लैट नं0 201 उत्सर्ग गवर्नमेंट प्लाट नं0 जीएच-26, सेक्टर 65 थाना आदर्श नगर जिला फरीदाबाद हरियाणा अनुमानित कीमत-81,22,500 रुपये

दीपक कुमारः-

1.चल सम्पत्ति कार वैगनआर नं0 यूपी 16 डीटी 8983 अनुमानित कीमत-2,50,000
2.कार हुंडई एसेन्ट नं0 यूपी 16 ई.टी 0318 अनुमानित कीमत-3,50,000
अचल सम्पत्ति
फ्लैट सं0 213 एफ.एफ ब्लाक नं0-ए, सेक्टर एमयू-2, ग्रेटर नोएडा साईज 40 स्वायर मीटर अनुमानित कीमत-45 लाख रूपये।

वसीमः-

अचल सम्पत्ति-पुस्तैनी/दादलाई जमीन (120 वर्ग गज) पर मकान, ग्राम नाहाल, थाना मसूरी गाजियाबाद अनुमानित कीमत 27,53,029

आबिद उर्फ बिल्लौरीः-

पुस्तैनी बेनामी जमीन (150 वर्ग गज) पर मकान, ग्राम नाहल, थाना मसूरी गाजियाबाद अनुमानित कीमत 43,05,042

उमेश गुप्ताः-

खसरा नं0 791/7, 40 वर्ग गज ब्लाक डी गली नं0-9, भाहादरा अशोक नगर, दिल्ली अनुमानित कीमत 90 लाख रुपए।

कुल चल-अचल सम्पत्ति करीब 20,01,92,520 करोड रु0 को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये ।

9 बदमाश गुंडा एक्ट में हुए जिला बदर

पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा गुण्डा एक्ट के अंतर्गत 9 अभियुक्तों 1.नवीन बिस्वास पुत्र मिहिर लाल निवासी सदरपुर, नोएडा 2. हरिओम पुत्र राजराम निवासी ग्राम बिसाहडा, जारचा 3. राहुल पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम सलेमपुर गुर्जर, कासना 4. राहुल पुत्र राजपाल निवासी जारचा 5. हासिम पुत्र मुन्ना निवासी बिलासपुर, दनकौर 6. प्रताप उर्फ छोटू पुत्र रमेश निवासी सीदीपुर, जारचा 7. राजेश पुत्र भीम निवासी दादरी 8. योगेश पुत्र नेपाल निवासी दनकौर व 9. अभिषेक पुत्र राकेश निवासी छपरौला, बादलपुर को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सीमा से जिला बदर किया गया है।

 

 8,395 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.