नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : बेरोजगारों और फेल छात्रों के लिए छापते थे फर्जी मार्कशीट, सनद और माइग्रेशन सर्टिफिकेट, तीन गिरफ्तार

1 min read

नोएडा, 15 जुलाई।

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अलग-अलग शैक्षिक संस्थानों की फर्जी मार्कशीट डिग्री और सनद तैयार करता था इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है यह इसके बदले में 25000 से ₹30000 रुपये वसूलते थे और यह प्रमाण पत्र नौकरी आदि के लिए लोग इस्तेमाल करते थे।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न शैक्षिक संस्थाओ के नाम के जाली कूटरचित मार्कशीट, सनद व अन्य महत्वपूर्ण शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने वाले तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं। उनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट, माईग्रेशन सर्टीफिकेट (टी.सी), एडमिट कार्ड, प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, मुहर, व 01 इंकपैड़, 01 लैपटॉप, 02 प्रिंटर, 61 प्लेन सीट रंग हरा, 54 सफेद सीट, 02 पैमेन्ट मशीन (पीओएस मशीन), लैंण्डलाईन फोन, 9 ए.टी.एम/डेबिट कार्ड, बैंक पासबुक व अपराध में प्रयुक्त 02 कार बरामद की गई हैं।

पुलिस के अनुसार 15.07.2023 को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने बहलोलपुर अण्डरपास, सेक्टर-63 से 3 अभियुक्त 1-थानचन्द शर्मा पुत्र महेश शर्मा 2-पुष्पेन्द्र यादव पुत्र राजू यादव व 3-गोविन्द अग्रवाल पुत्र मिश्री अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 30 फर्जी मार्कशीट, 23 फर्जी माईग्रेशन सर्टीफिकेट (टी.सी), 08 फर्जी एडमिट कार्ड, 13 फर्जी प्रमाण पत्र, 07 फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र, 08 फर्जी मुहर, 01 इंकपैड़, 01 लैपटॉप लेनेवो, 02 प्रिंटर, 61 प्लेन सीट रंग हरा, 54 सफेद सीट, 02 पैमेन्ट मशीन (पीओएस मशीन), 01 फोन लैंण्डलाईन, 09 ए.टी.एम/डेबिट कार्ड, 01 पीएनबी बैंक पासबुक व अपराध में प्रयुक्त 02 कार बरामद की गयी है।

ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सभी अभियुक्त द्वारा कम समय में अधिक से अधिक धन अर्जित करने के लालच में अपनी आपराधिक मानसिकता से एक राय होकर षडयन्त्र कर भिन्न-भिन्न राज्यों के भिन्न-भिन्न महत्वपूर्ण संस्थानो की कूटरचित जाली मार्कशीट, प्रमाण पत्र (सनद), चरित्र प्रमाण पत्र, माईग्रेसन लेटर (टीसी) आदि अन्य अति महत्वपूर्ण शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने जैसा गम्भीर अपराध कारित कर रहे थे। अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम बेरोजगार, परीक्षा में फेल तथा नौकरी की आयु पार कर देने वाले लोगों की फर्जी मार्कशीट व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाते है, जिनको हम अलग-अलग प्रान्तीय बोर्ड से सम्बधित दिखाते है। हमारे द्वारा बनायी गयी जाली मार्केशीट व अन्य महत्वपूर्ण शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि में हम ग्राहक की इच्छानुसार उसकी आयु, प्राप्त अंको, प्रतिशत व ग्रेड अंकित कर ग्राहक को देते है जिससे फर्जी प्रमाण पत्र व मार्कशीट आदि बनवाने वाले इसका प्रयोग नौकरी पाने तथा अन्य अपने स्वार्थ पूरा करने के लिये इस्तेमाल कर लेते है। जिसके बदले हम इन फर्जी मार्कशीट व माईग्रेसन लेटर (सनद) ,प्रमाण पत्र आदि का ग्राहकों से 20-30 हजार रूपये या ग्राहक की मजबूरी देखकर उसके हिसाब से रूपये लेते है। बरामद पैमेन्ट मशीन (पीओएस मशीन) के जरिये भी हम ग्राहकों से इन फर्जी दस्तावेजो को बनाने के रूपये लेते थे। अभियुक्त, बरामद उपकरणों को कूटरचित फर्जी मार्कशीट, सनद आदि महत्वपूर्ण शैक्षिक प्रमाण पत्रो को बनाने में प्रयोग करते थे। अभियुक्त गोविन्द अग्रवाल को उ0प्र0 की एसटीएफ लखनऊ शाखा द्वारा भी फर्जी मार्कशीट व अन्य महत्वपूर्ण शैक्षिक प्रमाण पत्रो के प्रकरण में पूर्व में भी थाना चिनहट, कमिश्नरेट लखनऊ से जेल भेजा जा चुका है। जिसके सम्बन्ध में थाना चिनहट, कमिश्नरेट लखनऊ में मु0अ0सं0 695/2021 धारा 419/420/467/468/471/34 भादवि0 पंजीकृत है।

अभियुक्तों का विवरणः

1-थानचन्द शर्मा पुत्र महेश शर्मा निवासी बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर।
2-पुष्पेन्द्र यादव पुत्र राजू यादव निवासी गढ़ी चौखण्डी, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।
3-गोविन्द अग्रवाल पुत्र मिश्री अग्रवाल निवासी ग्राम व पोस्ट कारब, थाना महावन, जिला मथुरा वर्तमान पता जेड-97, सेक्टर-12, गौतमबुद्धनगर।

पंजीकृत मुकदमा का विवरणः

1-मु0अ0सं0 329/23 धारा धारा 419/420/467/468/471/34 भादवि0 थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर।

आपराधिक इतिहास का विवरणः

2-मु0अ0सं0 695/2021 धारा 419/420/467/468/471/34 भादवि0 थाना चिनहट कमिश्नरेट लखनऊ बनाम गोविन्द अग्रवाल।

बरामदगी का विवरणः

1. 30 फर्जी मार्कशीट
2. 23 फर्जी माईग्रेशन सर्टीफिकेट (टी.सी)
3. 08 फर्जी एडमिट कार्ड
4. 13 फर्जी प्रमाण पत्र
5. 07 फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र
6. 08 फर्जी मुहर
7. 01 इंकपैड़
8. 01 लैपटॉप लेनेवो
9. 02 प्रिंटर
10. 61 प्लेन सीट रंग हरा
11. 54 सफेद सीट
12. 02 पैमेन्ट मशीन (पीओएस मशीन)
13. 01 फोन लैंण्डलाईन
14. 09 ए.टी.एम/डेबिट कार्ड
15. 01 पीएनबी बैंक पासबुक
16. अपराध में प्रयुक्त 02 कार (इग्निस व क्विड)

 4,150 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.