नोएडा : फोनरवा की टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया
1 min read
नोएडा, 14 जुलाई।
फोनरवा टीम शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित सेक्टर 135 के पुस्ते पर गई। जहां बाढ़ के कारण हमारे निवासियों को बहुत नुकसान हुआ।लोग सड़क पर आ गए। सभी सदस्यों ने बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की।
फोनरवा अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा व महासचिव के के जैन ने कहा कि यमुना पुश्ते के विस्थापितों की फोनरवा द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी। इस अवसर पर श्री अतुल चौधरी एडीएम फाइनेंस और श्री उमेश निगम, डिप्टी कलेक्टर को सौपा भोजन सामग्री जिसमें 100 किलो आटा 50 किलो दाल 25 किलो चावल 2 बोरी आलू तथा बना हुआ भोजन
विस्थापितों के खाने के लिए दिया ।
इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , महासचिव के के जैन, चमन शर्मा, डीएसओ,अक्षय गोयल सी एस एस ओ
अशोक त्यागी ,उमाशंकर शर्मा, पवन यादव, भूषण शर्मा, प्रदीप वोहरा , नन्द किशोर सोलंकी ,श्रीमति अंजना भागी, ए के सहगल , प्रशांत त्यागी, अशोक कुमार शर्मा , लाट साहिब लोहिया , जयपाल सुमित कुमार सिंह,, जी सी शर्मा, पुष्कर शर्मा, वेगराज गुज्जर आदि सदस्य उपस्थित थे।
7,976 total views, 4 views today