गौतमबुद्ध नगर: बाढ़ के पानी मे दो युवा डूबे, थाना दनकौर की घटना
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 16 जुलाई।
गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना दनकौर क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में नहाने गए दो युवकों की डूबने की खबर है यह घटना मकनपुर खादर गांव की बताई गई है घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है पुलिस को युवकों का सामान पानी के बाहर रखा मिला है पुलिस प्रशासन तलाश में जुटा हुआ है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई 2023 को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत मकन पुर खादर गांव में 2 युवक धीरज उम्र 21 वर्ष व संजीत उम्र लगभग 17 वर्ष यमुना नदी के किनारे बाढ के पानी में नहाने गये थे, जिनके फोन और कपड़े किनारे पर रखे मिले है। उक्त दोनो युवको की एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय पुलिस के द्वारा लोकल गोता खोर की सहायता से लगातार तलाश की जा रही है।
2,329 total views, 2 views today