नोएडा : पुलिस अभिरक्षा से गांजा बेचने वाला बदमाश फरार, लापरवाही पर नपे दो पुलिसकर्मी
1 min readनोएडा, 18 जुलाई।
थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा अवैध रूप से गांजा बेचने वाला लकी उस समय पुलिस हिरासत से फरार हो गया जब पुलिस उसे मेडिकल जांच हेतु जिला अस्पताल ले जा रही थी। इस घटना के बाद उसकी अभिरक्षा में तैनात रहे दो पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है।
एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा अवैध गांजा बेचने वाले अभियुक्त लकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया था
पुलिस के अनुसार दिनांक 18.07.2023 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना की मदद से चेकिंग के दौरान अवैध गांजा बेचने वाला 01 अभियुक्त लक्की पुत्र सुमेर को सीएनजी पम्प सेक्टर-53, नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। उसे गिरफ्तार कर जब जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तब वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस की 4 टीमें उसकी तलाश में लगाई गई हैं। इस दौरान उन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
अभियुक्त का विवरण
लक्की पुत्र सुमेर निवासी मनोज के पानी के प्लांट के पास, ग्राम गिझौड़, सेक्टर-53, नोएडा उम्र करीब 23 वर्ष।
5,654 total views, 4 views today