भंगेल और सलारपुर के दुकानदार धरने पर बैठे, क्यों तीन साल से लटका है एलिवेटेड रोड
1 min read
नोएडा, 21 जुलाई।
दादरी रोड (डीएससी) पर अधूरे एलिवेटेड रोड को पूर्ण कराने के लिए भंगेल और सलारपुर के व्यापारियों ने धरना एवं प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कभी नोएडा प्राधिकरण की वर्किंग स्टाइल इतनी अच्छी थी कि मजबूती को आधार माना जाता था और गुणवत्ता की चेकिंग होती थी मगर अब अनुभवहीन अधिकारियों की वजह से यह प्रोजेेेक लंबे समय से अटके पड़े हैं। एलिवेटेड रोड कितने लंबे समय से लटका पड़ा है इतने बड़े बड़े दावे नौएडा अथारिटी करती है, अब तो दोगुना समय लग चुका है तथा आधा कार्य बचा हुआ है।
क्या इन दुकानदारों को अपना एवं अपने परिवार की जीविका चलाने का हक नहीं है। पिछले 3 सालों से व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ण रूप से ठप है। कर्ज के बोझ तले दबे दुकानदार, आज कड़ी धूप में अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और नोएडा प्राधिकरण से न्याय की गुहार कर रहे हैं, जो निकट भविष्य में मिलता नहीं दिख रहा है।
3,360 total views, 4 views today