ग्रेटर नोएडा में क्रॉसेज फाउंडेशन ने चाई सेक्टर में किया वृक्षारोपण
1 min readग्रेटर नोएडा, 22 जुलाई।
क्रॉसेज फाउंडेशन संस्था द्वारा “मिशन 100 CR Tree’s” के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 22 जुलाई शनिवार को ग्रेटर नोएडा के यूनिटेक हाई सोसाइटी चाई के निकट प्राधिकरण की जमीन पर सुबह 8बजे से लेकर 10 बजे तक रोली शुक्ला, अजय मिश्रा, सचिंद्र त्रिपाठी , श्रुति शर्मा,राजीव एवम संस्था के अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इस दौरान पिलखन, नीम,बरगद, करंज,चकरेसिया, सेमिया इत्यादि पौधों का वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
5,685 total views, 2 views today