कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या को लेकर नोएडा में जैन समाज ने जुलूस निकाला
1 min read
नोएडा, 22 जुलाई।
कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को श्री दिगम्बर जैन बडा मंदिर सेक्टर – 27 में विराजमान आचार्य श्री 108 अनेकांत सागर जी महाराज के सानिध्य में जैन समाज नोएडा गौतम बुद्ध नगर के नेतृत्व में विशाल मौन जूलूस निकाला।
जुलूस श्री मंदिर सेक्टर 27 से टेलीफोन चौराहा होते हुए डी.एम चौराहा से कैलाश हास्पिटल में डॉ महेश शर्मा (सासंद) सैक्टर 27 गौतम बुद्ध नगर को समस्त जैन संस्थाए जिसमे, जैन समाज नोएडा, श्री पार्श्वनाथ प्रभावना समिति सेक्टर 50 नोएडा, ग्रेटर नोएडा जैन समाज . ग्रेटर नोएडा जैन समाज , सेक्टर 93 बी जैन समाज , एस .एस . जैन सभा सेक्टर 23 वरोदया चेतना मंन्च , त्रिशाला महिला मंडल . स्याहार युवा क्लब जैन यूथ नोएडा , जैन मिलन ,जैन मिलन स्वास्तिक ने ज्ञापन दिया ।
जैन समाज नोएडा के अध्यक्ष पवन जैन और प्रबंधक सुबोध जैन ने बताया कि इस विशाल मौन जूलस में भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार से मांग की गई है कि साधू संतो की सुरक्षा हेतु विशेष सुरक्षा प्रदान की जाये. और इस जघन्य अपराध करने वाले आपराधियों को फास्ट्रेक कोर्ट के द्वारा शीघ्र से शीघ्र सुनवाई करके सजा दी जायें ” जैन समाज की भावनाए इस घटना के बाद बहुत आक्रोशित है जिसकी शिक्षित एवं अहिंसक जैन समाज इस घटना को शांतिपूर्ण प्रदर्शन द्वारा अपनी भावना को व्यक्त कर रही है।
ज्ञापन लेते हुए डॉ.महेश शर्मा जी ने जैन समाज को आशवासन दिया कि वह इस घटना के विषय में प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को समाज की भावनाओ को अवगत करायेंगे l
5,263 total views, 2 views today