नोएडा : सेक्टर 18 में बिजली सबस्टेशन पानी मे डूबा, पावर सप्लाई ठप, उठे सवाल
1 min read
नोएडा, 26 जुलाई।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा निर्मित तिकोना पार्क के नीचे बने विधुत उपकेंद्र मे बारिश का पानी घुसने से सेक्टर 18 मार्केट की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। इससे बिजली सप्लाई पर असर पड़ा है। अब इसके पानी निकलने के बाद पावर सप्लाई रात तक नार्मल होने की संभावना है।
सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा कि यह विद्युत उपकेंद्र नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 18 मार्केट के पुनर्विकास कार्यो के अंतर्गत अभी पिछले साल ही पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम को सेक्टर 18 मार्केट की विद्युत वितरण हेतु संचालन के लिये दिया गया है । इस विद्युत उपकेंद्र को तिकोना पार्क के बेसमेन्ट में निर्मित किया गया किन्तु क्या बारिश आदि के जल भराव से बचाव के कोई उपाय नही किये गये ।
सेक्टर 18 के पुनर्विकास पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सर्वोच्च तकनीक के साथ यह विद्युत उपकेंद्र बनाया गया था जिसका आज यह हाल है।
3,374 total views, 6 views today