नोएडा : नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज और वीजा तैयार कर वसूलते थे रकम
1 min readनोएडा, 26 जुलाई।
थाना फेस 1 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी वीजा बनाने वाले अन्तर्राज्य गैंग के 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 2 पासपोर्ट, 2 वीजा, 1 एयर टिकट, 1 सीपीयू, 1 मॉनिटर, 1 प्रिन्टर, 2 मोबाईल फोन व कुल 60,500/- रूपये नकद बरामद किये गए हैं।
एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस 1 पुलिस ने दिनांक 25 जुलाई 2023 को इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेन्स व गोपनीय सूचना के आधार पर एनसीआर क्षेत्र में फर्जी वीजा बनाने वाले रविन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रवि उर्फ संतलाल साहनी पुत्र कामेश्वर 2. मोहित कुमार उर्फ लालू यादव उर्फ गुड्डू पुत्र रामगोपाल को 2 पासपोर्ट, 2 वीजा, 1 एयर टिकट, 1 सीपीयू, 1 मोनिटर, 1 प्रिन्टर, 2 मोबाईल फोन व कुल 60,500/- रूपये के साथ ए 26 सैक्टर 3 नोएडा कम्पनी एस0आर0के0 इन्टरनेशनल के पास से गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे तैयार करते थे फर्जी दस्तावेज
पुलिस के अनुसार ये दोनों अपना आफिस एस0आर0के0 इन्टरनेशनल के नाम से ए 26 सैक्टर 3 नोएडा पर चलाते थे तथा विदेशो मे नौकरी लगवाने के नाम पर कम्यूटर से एडिट /स्कैन करके फर्जी वीजा व अन्य कागजात तैयार करते है। नौकरी के नाम पर अभियुक्तगण प्रति व्यक्ति 40 से 65 हजार रूपये लेते थे। अभि0गण से बरामद कूटरचित तरीके से तैयार वीजा व टिकट के सम्बन्ध मे वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 375/23 धारा 420/467/468/471 भादवि पूर्व से पंजीकृत है। अभियुक्तगण एस0आर0के0 इंटरनेशनल कार्यालय ओरियल बिल्डिंग मिठापुर पटना में भोले भाले लोगो से इंटरव्यू ले करके पासपोर्ट को चेन्नई भेजते है तथा नोएडा के पते पर बुलाकर पैसा लेकर फर्जी वीजा व टिकट वादी/पीड़ित पक्ष को दे देते है तथा इस प्रकार वादी/पीड़ित पक्ष लोगो से अभियुक्तगण द्वारा कूटरचना दस्तावेज तैयार कर ठगी की जाती है। दिनांक 20.07.23 को ए 26 सेक्टर 3 नोएडा पर अपना कार्यालय अभियुक्तगण द्वारा खोला गया था इसके पूर्व दिल्ली के कई स्थानो पर खोल करके अभियुक्तगण द्वारा पीड़ित पक्ष लोगो से ठगी की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. रविन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रवि उर्फ संतलाल साहनी पुत्र कामेश्वर नि0 गाँव व पोस्ट रामपुर भेरियाई थाना कथैया जिला मुजफ्फरपुर बिहार हालपता दीपक अवाना के मकान में किराये पर हरौला सै0 5 थाना फेस-1 नोएडा गौ0बु0 नगर उम्र 31 वर्ष
2. मोहित कुमार उर्फ लालू यादव उर्फ गुड्डू पुत्र रामगोपाल नि0 गाँव सकरावा पोस्ट अछलदा थाना अछलदा जिला औरया हाल पता दीपक अवाना के मकान में किराये पर हरौला सै0 5 थाना फेस-1 नोएडा गौ0बु0नगर उम्र 29 वर्ष
2,773 total views, 2 views today