नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम टीम के साथ फील्ड में निकले, एलिवेटेड और सेक्टर 96 में आफिस देखा
1 min read![](https://noidakhabar.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230802-WA0122-1024x576.jpg)
नोएडा, 2 अगस्त।
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने बुधवार को अफसरों की टीम के साथ उतर कर कई स्थानों का निरीक्षण किया पुणे भंगेल के निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का और सेक्टर 96 में प्राधिकरण के निर्माणाधीन कार्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें सेक्टर 22 में मैनहोल के पानी को सीहोर में डालने की शिकायत प्राप्त हुई जिसके बाद संबंधित अधिकारी खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई।
भँगेल एलेवटेड रोड का निरीक्षण
डीएससी रोड पर निर्माणाधीन भँगेल एलेवटेड का सीईओ द्वारा निरीक्षण किया गया व इस क्रम में PWD, NHAI एवं 02 कंसल्टेंट की एक एक कमेटी गठित की गई है जो दिनाँक 03.08.2023 को पुनः मीटिंग कर एलिवेटेड रोड के निर्माण में आ रहे लागत मूल्य के अंतर के सापेक्ष प्राइस वैरिएशन की रिपोर्ट CEO के समक्ष प्रस्तुत करेगी|
तदोपरांत उस रिपोर्ट को प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा| बोर्ड बैठक में लिये गए निर्णय के क्रम में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी|
प्राधिकरण की सेक्टर 96 में निर्माणाधीन ऑफिस बिल्डिंग का निरीक्षण:
सीईओ द्वारा एसीईओ, डीजीएम व अन्य अधिकारियों के साथ नौएडा, ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेसवे पर स्थित सेक्टर 96 में प्राधिकरण के ऑफिस हेतु निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया| सीईओ ने पाया कि बिल्डिंग की स्ट्रक्चरल डेवेलोपमेंट में बहुत खामियां हैं जैसे बिल्डिंग की फिनिशिंग, पिलर सीईओकी स्थिति, डिजाइन, स्ट्रक्चरल स्टैबिलिटी नियमतः सही नही है, इन सभी में काफी ज्यादा सुधार व कुछ स्थलों पर पूर्ण बदलाव की आवश्यकता है|
तत्क्रम में सीईओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि IIT Delhi को पत्र लिखा जाये व स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी की रिपोर्ट को बताये गए बदलावों के अनुरूप उक्त बिल्डिंग की विजिट उपरांत पुनः प्रेषित किया जायेगा, जिसके उपरांत प्राधिकरण इस स्थल पर पुनः कार्य शुरू करेगा|
जल विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही
प्राधिकरण को बुधवार को शिकायत प्राप्त हुई कि सेक्टर 22 के C ब्लॉक के अंतर्गत सीवर मेनहोल् से इंजन के द्वारा सीवर वॉटर को नाली में प्रवाहित किया जा रहा है|
CEO के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण द्वारा तत्काल जाँच कराई गयी व स्थल रिपोर्ट के उपरांत वरिष्ठ प्रबंधक व प्रबंधक, जल खंड द्वितीय को स्पष्टीकरण हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा संविदा पर कार्यरत अवर अभियंता की एक माह का वेतन कटौती के निर्देश दिये गये हैं|
भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस संबंध में वरिष्ठ प्रबंधक व प्रबंधकों को कार्यालय आदेश भी जारी किया गया है|
6,967 total views, 2 views today