नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 25 सितंबर।

शनिवार सुबह 11 बजे से शुरु हुआ जिलास्तरीय 24 घंटे का (नॉन स्टॉप) दुर्गा चालीसा अखंड पाठ जिसका समापन  रविवार के दिन महाआरती के साथ सम्पन्न हुआ और महाआरती के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे श्री नवाब सिंह नागर  ने अखंड पाठ के समापन पर महाआरती की।

आशीर्वचन देते हुऐ कार्यक्रम के अंत में महन्त 108 श्री राजेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि जीवन मैं सत्कर्म से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और उसे अपने सभी विशेष कार्यों को करने में सफलता प्राप्त होती है। मां दुर्गा का पाठ करने से जीवन में बुरी शक्तियों से निजात मिलता है, साथ ही बुरी शक्तियों से परिवार का भी बचाव होता है और महाराज जी ने अंत में कहा भारत सनातानियो का देश रहा हैं और रहेगा!

इस पाठ को भगवती मानव कल्याण की नोएडा एनसीआर शाखा द्वारा किया गया और इसके समापन पर एनसीआर शाखा का मनोबल बढ़ाने शाखा के केंद्रीय महासचिव और सिद्धआश्रमरत्न श्री अजय अवस्थी उपस्थित रहें जिसकी जानकारी श्री गौरी शंकर वैदिक धर्मार्थ ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी श्री भानूप्रताप लवानिया ने दी!

यह कार्यक्रम सेक्टर 49 (बरौला) कम्युनिटी सेंटर – 1, मैं संपन्य हुआ जिसको सफल बनाने मैं पूरे पुलिस प्रशासन और नोएडा अथॉरिटी के शीर्ष अफसरों की विशेष देखरेख रही, ख़ासकर उस समय जब उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले मैं अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम MotoGP चल रहा हो ऐसे समय मैं भी जिला प्रशासन ने इस भगवत कार्य मैं पूर्ण सहयोग किया और इसको सफल बनाया इसके लिए श्री गौरी शंकर वैदिक धर्माथ ट्रस्ट की ओर से भानूप्रताप लवानिया जी पुरे जिले के प्रशासन को धन्यवाद करते हैं साथ मैं पूरे जिले के भक्तो को, सनातानी लोगो को, भगवत प्रेमियों को और जो भी लोग हिन्दू धर्म मैं आस्था रखते है उनको नमन करते है कि उन्होंने पाठ मैं रहकर अपने जीवन मैं पुन्य अर्जित किए और आयेजन को सफल बनाया और ऐसे आयोजन भाविष्य मैं होते रहे ऐसी ईश्वर से मंगलकामना श्री गौरी शंकर वैदिक धमार्थ ट्रस्ट करता हैं!

 6,803 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.