नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्ध नगर : घर से गाड़ी लेकर सड़क पर निकलें हो यह खबर जरूर पढ़िए, ग्रेप की रोकथाम को 6 टीमें फील्ड में

1 min read

गौतमबुद्ध नगर, 18 अक्टूबर।

पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर, श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व व पुलिस अधीक्षक/उप निदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा के निर्देशन में Graded Response Action Plan (GRAP) for NCR including NCT of Delhi (Revised in July, 2023) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबन्धन अधिनियम 75 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एनसीआर में सभी सम्बन्धित द्वारा संशोधित ग्रेडेड रिस्पान्स एक्शन प्लान (GRAP) का दिए गए निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में सख्त कार्यान्वयन कराए जाने के लिए 17-10-2023 से 15 दिवसीय अभियान चलाकर वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

1- 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
2- 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
3- प्रदुषण प्रमाण पत्र समाप्त हुए वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
4- फिटनेस प्रमाण पत्र समाप्त हुए वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
5- पराली जलाने एवं अन्य वायु प्रदुषण फेलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही।

(GRAP) की रोकथाम हेतु सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात प्रथम एवं द्वितीय के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक के नेतृत्व में 6 टीमों का गठन किया गया है।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में जोन स्तर पर भी (GRAP) की रोकथाम हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
(GRAP) की रोकथाम हेतु जिला सम्भागीय परिवहन अधिकारी गौतमबमुद्धनगर द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
(GRAP) की रोकथाम हेतु क्षेत्रीय प्रदूशण नियन्त्रण बोर्ड गौतमबुद्धनगर द्वारा भी कार्यवाही की जाएगी।

उक्त के अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहनों के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

 3,641 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.