गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मिशन शक्ति अभियान में नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन का मानस अस्पताल के साथ विशेष अभियान
1 min read
गौतमबुद्ध नगर, 18 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मिशन शक्ति के चाैथे चरण के अंतर्गत पुलिस कमिश्नरेट से मैडम प्रीति यादव (डीसीपी _ महिला सुरक्षा) एवं टीम के निर्देशन मे मिशन प्रतिभाग मे दिनांक 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन बालिकाओं को मानस हॉस्पिटल के सीएमडी एवम प्रख्यात डॉक्टर नमन शर्मा की मदद से स्कूल एवं बस्तियों में बच्चों को सीपीआर प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी उपलब्ध करा रही हैं जिससे वह जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद कर सके।
इसके साथ अपोलो की प्रसिद्ध गायनेकोलॉजिस्ट एवम स्वास्तिक क्लिनिक की सीएमडी डाक्टर विनिता शर्मा लड़कियों को स्त्रियों से संबंधित विशेष रोगों की जानकारी एवम समस्याओं के समाधान आदि के बारे मे जानकारी देकर अपना एवम अन्य महिलाओं को भी ध्यान रखने के लिए तैयार कर रही हैं। प्रीति यादव (डीसीपी _ महिला सुरक्षा) एवं टीम द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090,साइबर हेल्प हेल्पलाइन नंबर,1930, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, अग्निशमन विभाग नंबर 101,यातायात के नियमों का पालन,आग से बचाव एवं आग लगने के दौरान उचितसावधानियां बरतने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक एवं निदेशक मीनाक्षी त्यागी एवं वनिता भट्ट ने बताया कि मिशन प्रतिभाग कार्यक्रम से वास्तव मे बालिकाओं मे आत्मविश्वास बढ़ेगा।
12,080 total views, 2 views today