नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : श्री राम लखन धार्मिक लीला में भाजपा प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल और पूर्व राज्यमंत्री मदन चौहान ने किया रामलीला का शुभारम्भ

1 min read

-सनातन हमारी संस्कृति का हिस्सा है उसी से हमारा संस्कार चलता है: मदन चौहान
-रामलीलाओं से संस्कार, संस्कृति, धर्म को शजोय रखा जा सकता है: गोपाल कृष्ण अग्रवाल

नोएडा, 22 अक्टूबर।

शनिवार को सेक्टर 46 के रामलीला मैदान में श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा के सातवे दिन की रामलीला का शुभारंभ पूजा पाठ के बाद पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश मदन चौहान एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राजेंद्र जैन, संदीप अग्रवाल, पूनम सिंह, संजय गोयल, विकास बंसल एवं समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल द्वारा दोनों मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों को पटका पहनकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर रामलीला देखने आए लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री मदन चौहान ने रामलीला का शुभारंभ करते हुए कहा कि सनातन हमारी संस्कृति का हिस्सा है।
उसी से हमें संस्कार मिलते हैं।
अगर रामलीला जैसे आयोजन नहीं किए जाएं तो हमारी नीति, मूल्य सब का पतन संभव है, मदन चौहान ने कहा कि मर्यादा और संस्कृति के लिए रामलीला जैसे मंचन की आवश्यकता जरूरी है।
संस्कृति की धरोहर के साथ-साथ इस प्रकार के मंचनों से अधर्म के खिलाफ एकत्र होने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि सबको अधर्म के खिलाफ धर्म का साथ देकर मुकाबला करना चाहिए, उन्होंने कहा जिसने धर्म को छोड़ा है उसे बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा की जगह-जगह रामलीला होने से हजारों साल का हमारा इतिहास, धर्म को जागृति करने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण के भारत 100 साल होने जा रहे हैं ।
इन 100 सालों में भारत में संस्कार, संस्कृति, धर्म को सजोय रखना बहुत बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि सेक्टर 46 के रामलीला के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल और उनकी टीम को वे बधाई देते हैं।

साथी उन्होंने कहा कि इन्हीं संस्कारों के चलते हमारा देश विश्व गुरु कीओर है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जहां ,संस्कार ,संस्कृति धर्म को सहयोग मिलता है ।वहीं इससे हमारे देश की जागृति प्रेरणा देने का कार्य करती है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक विग, कर्नल यु बी शर्मा , नोएडा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, कमल कुमार, अंकित मित्तल , आरसी जैन मौजूद रहे।

सातवे दिन की रामलीला का वर्णन करते हुए कृष्ण स्वामी ने कहा की सुर्पणखा का दंडक वन में प्रवेश, नारद जी से सुर्पणखा का संवाद, नारद जी का सुर्पणखा को लक्ष्मण जी के पास भेजना, लक्ष्मण जी द्वारा सुर्पणखा के नाक ,कान ,काटना, खर दूषण का वध होना, रावण का मारिच को लेकर सीता का हरण करना।

इसके पश्चात जटायु का वध करना, सीता की खोज में प्रभु राम का शबरी के आश्रम में आना, किष्किंधा पर्वत पर हनुमान जी से मिलान होना आदि लीला का मंचन किया गया।

इस अवसर पर आयोजन समिति की तरफ से संरक्षक मनोज अग्रवाल सीएमडी प्रिया गोल्ड, वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन, पूनम सिंह, अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, महासचिव गिर्राज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र मित्तल, कृष्ण स्वामी, संजय गोयल, आलोक गुप्ता, गौरव कुमार यादव, रामवीर यादव, अशोक गोयल, विकास बंसल, संदीप अग्रवाल, बलराज गोयल, महेश गुप्ता इंदिरापुरम, अनुज गुप्ता, अभिषेक जैन, मुकेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, पीयूष द्विवेदी, शरद कुमार सिंह, राजीव जैन, राहुल गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, डॉ मनोज अग्रवाल, डॉ एसपी जैन, नरेश कुशल, सुशील सिंघल, योगेंद्र शर्मा, सुमित शर्मा, डॉ सी के गुप्ता सौरभ मित्तल आदि मौजूद थे।

 15,869 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.