नोएडा सिटीजन फोरम ने नोएडा शहर के लिए मांगा शुद्ध पेयजल, विधायक पंकज सिंह को दिया ज्ञापन
1 min read
नोएडा सिटीजन फोरम ने विधायक पंकज सिंह को सौंपा ज्ञापन
-सांसद व मुख्य सचिव यूपी को भी भेजी प्रति
नोएडा, 1 सितम्बर।
नोएडा शहर में हो रही पानी की सप्लाई प्रदूषित है। उसका टीडीएस इतना ज्यादा है कि लोग बीमार हो रहे हैं, पिछले सप्ताह नोएडा खबर डॉट कॉम के सर्वे में 88 प्रतिशत ने कहा था कि नोएडा के पानी पीने योग्य नही है। अब इस मुद्दे पर सामाजिक संस्थाएं सामने आई। नोएडा सिटीजन फोरम ने नोएडा शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल की सप्लाई कराने को मुख्य सचिव यूपी को पत्र भेजा। एक ज्ञापन नोएडा विद्यायक पंकज सिंह को भी सौंपा गया है।
यह ज्ञापन फोरम के अध्यक्ष पी एस जैन और महासचिव प्रशांत त्यागी ने विधायक पंकज सिंह को उनके कार्यालय में दिया। इस पत्र में कहा गया है कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना मौलिक अधिकारों में आता है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण को व्यवस्था करनी थी। सुप्रीम कोर्ट भी इस बारे में नोएडा को निर्देशित कर चुका है। उनका कहना है कि पानी को शुद्ध सप्लाई करने से आर ओ हट जाएंगे और बर्बाद हो रहे पानी को बचाया जा सकेगा। नोएडा प्राधिकरण शुद्ध पेयजल सप्लाई करने में कामयाब नही हो पाया है। कई सेक्टरों में टीडीएस इतना ज्यादा है कि लोग बीमार हो रहे हैं।
4,946 total views, 2 views today