नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा : किसान सभा ने 90 युवाओं के इंटरव्यू कराए, और भी कई अहम मुददों पर एक्शन शुरू

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 26 अक्टूबर।

रोजगार के मुद्दे पर किसान सभा ने गुरुवार को 90 नौजवानों का इंटरव्यू करवाया। एसआईटी जांच से प्रभावित 172 एवं बादलपुर के 208 प्रकरणों के संबंध में किसान सभा की प्राधिकरण के साथ 9 अक्टूबर को हुई सहमति के अनुसार रद्द किए गए मामलों की फिर से जांच कर शासन के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली गई है जिसे एस आई टी के अध्यक्ष डॉक्टर अरुण वीर के माध्यम से शासन को प्रेषित किया जाएगा।

इस संबंध में किसान सभा के प्रतिनिधियों की एसीईओ अमनदीप डूली से वार्ता हुई किसान सभा के मुद्दों में वेंडिंग जोन में भूमिहीनों का आरक्षण का कार्य प्राधिकरण ने लागू किया है साथ ही रोजगार के संबंध में कुछ नौजवानों को नौकरी दिलाने के अलावा अन्य नौजवानों का आज इंटरव्यू कराया गया जिन्हें प्राधिकरण के माध्यम से कारखानो में सेवायोजित कराया जाना है अन्य मुद्दों के संबंध में प्राधिकरण अधिकारियों ने अवगत कराया कि जल्दी ही बोर्ड बैठक बुलाई जा रही है जिसमें किसानों के 10% आबादी प्लाट, साढे 17 परसेंट प्लाट कोटा, 120 वर्ग मीटर के न्यूनतम साइज के प्लाट और आबादी प्रकरणों में सुनवाई हो चुके मसलों के प्रस्ताव बोर्ड में ले जाए जाएंगे।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि प्राधिकरण स्तर पर आंदोलन के सभी 21 मुद्दों पर लिखित सहमति 16 सितंबर को बनी थी जिसमें किसान कोटा के प्लाटों की पेनल्टी, प्लाट में निर्माण की हाइट 15 मी, प्लाटों का डिवीजन 40 वर्ग मीटर की सीमा तक एवं भूमिहीनों के लिए वेंडिंग जोन में आरक्षण और प्राधिकरण में सभी किसानों के लिए खुली एंट्री के निर्णय लागू हो चुके हैं बाकी निर्णय के लिए प्राधिकरण ने 31 अक्टूबर तक का समय किसान सभा से मांगा था।

प्राधिकरण को अन्य सभी मुद्दों पर 31 अक्टूबर तक कार्रवाई करनी है आज की मीटिंग में किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार, उपाध्यक्ष गवरी मुखिया, अजब सिंह नेताजी, बाबा संतराम अजय पाल भाटी दुष्यंत सेन सचिन भाटी सुशांत भाटी प्रशांत भाटी मोहित नागर सहित जिला कमेटी के मेंबर उपस्थित रहे।

 11,029 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.