नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा, 26 अक्टूबर।

यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा जारी की गई अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना की प्री बिड मीटिंग गुरुवार को प्राधिकरण के सभाकक्ष में बुलाई गई। इस प्री बिड मीटिंग में यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी विकसित करने के इच्छुक संभावित आवेदक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रूप में शामिल हुए।

सर्वप्रथम प्राधिकरण की सलाहकार संस्था मैसर्स सीबीआरई द्वारा परियोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मनोज कुमार सिंह, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा की गई तथा साथ ही साथ प्रोस्पेक्टिव बीडर्स द्वारा उठाये गये बिंदुओं पर जवाब भी दिया गया। प्री बिड मीटिंग में बिडर्स को बिड डॉक्यूमेंट के साथ परियोजना का प्रेजेंटेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी जमा करवाने का सुझाव भी प्राप्त हुवा। बैठक में श्री वालिया द्वारा सक्सेसफुल बिडर को 1000 एकड़ की फ़िल्म सिटी परियोजना के अगले फेसेज में रोफ़ल की सुबिधा दिये जाने की माँग की गयी जिससे विनिंग बिडर को फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिल सके|
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों के साथ संवाद भी किया गया तथा प्राधिकरण के बिल्डिंग बाई लॉज से भी अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम में फ़िल्म जगत से मशहूर फ़िल्म निर्माता श्री के.सी. बोकाडिया, श्री मोहिन्दर वालिया, कोरिया की फ़िल्म कंपनी सिक्योरियो के प्रतिनिधियों, श्री विनय मित्तल डायरेक्टर टी-सीरीज, श्री मिलाप कपूर, विपुल डी शाह ग्रुप प्रतिनिधि, भूटानी ग्रुप, श्री जितेंद्र छाबरा, आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में शासन व प्राधिकरण की तरफ़ से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती श्रुति, श्री कपिल सिंह, श्री विपिन जैन, श्री शिशिर सिंह निदेशक सूचना, नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपलब्ध रहे।
इस प्री बिड मीटिंग में उठाये गए बिन्दुओं अथवा क्वेरीज का जवाब प्राधिकरण की सलाहकार संस्था सीबीआरई द्वारा तैयार कर सक्षम स्तर से अनुमोदनोपरांत अपलोड किया जायेगा।

 20,572 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.