नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अफसरों ने किसानों के मुद्दों पर 15 नवम्बर तक का समय मांगा, किसान सभा ने याद दिलाया

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 1 नवम्बर।

किसानों के लंबित मुद्दों के संबंध में किसान सभा जिला कमेटी के सदस्य बुधवार को यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा रवि कुमार से मिले। किसान सभा से 16 सितंबर को हुए समझौते के पालन में 10% आबादी प्लाट, 17.5% प्लाट कोटा, नए कानून के अनुसार खरीद से प्रभावित किसानों को प्रोजेक्ट अफेक्टेड फैमिली माने जाने, सीधी खरीद के एवं गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय से प्रभावित किसान जो अतिरिक्त मुआवजे से वंचित रह गए के प्रस्ताव 15 नवंबर तक होने वाली बोर्ड बैठक में पास किये जाएंगे।

गौरतलब है कि किसान सभा ने उक्त मुद्दों सहित कुल 21 मुद्दों को लेकर प्राधिकरण पर लगातार 124 दिन दिन रात का धरना प्रदर्शन किया था जिसके परिणाम में 16 सितंबर को प्राधिकरण और किसान सभा के बीच लिखित समझौता हुआ था। समझौते के पालन में प्राधिकरण ने वेंडिंग ज़ोन में बनने वाली दुकानों में क्षेत्र के पुस्तैनी भूमिहीनों को 33% आरक्षण देने का प्रावधान लागू कर दिया है साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाना शुरू कर दिया है। मुख्य मुददे जिसमें 10% आबादी प्लाट देने, साढे़ 17% किसान कोटा के प्लाटों के प्रावधान को लागू करने, आबादी के सुने जा चूके प्रकरणों को पास करने का, 120 वर्ग मीटर के न्यूनतम प्लाट साइज के प्रावधान को लागू करने का, नए कानून के अनुसार सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा एवं नए कानून के अनुसार सीधी खरीद से प्रभावित किसानों को भी प्रोजेक्ट अफेक्टेड फैमिली मानते हुए पुनर्वास और पुनर्स्थापन के समस्त लाभ दिए जाने, शिफ्टिंग की नीति बनाए जाने, रोजगार की नीति बनाए जाने के प्रस्ताव बोर्ड बैठक में ले जाने का लिखित समझौता हुआ था।

उक्त प्रस्तावो को अक्टूबर माह की 31 तारीख तक बोर्ड बैठक से पास किया जाना था आज प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से हुई बैठक में उन्होंने अवगत कराया कि उक्त सभी प्रस्ताव तैयार कराया जा रहे हैं। चेयरमैन साहब से बात कर 15 नवंबर तक बोर्ड बैठक आयोजित कर उक्त प्रस्ताव पास कराए जाएंगे।

अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी ने बोर्ड बैठक में विलंब किए जाने पर असंतोष ज़ाहिर किया अंत में दोनों पक्षों की सहमति बनी है कि 15 नवंबर तक अनिवार्य तौर पर बोर्ड मीटिंग संपन्न कर ली जाये एवं मीटिंग में 10% आबादी प्लाट, 17.5% प्लाट कोटा, यूनिवर्सिटी एवं सीधी खरीद से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त मुआवजा देने, नए कानून के अनुसार सीधी खरीद से प्रभावित किसानों को पुनर्वास व पुनर्स्थापना के लाभ देने के लिये प्रोजेक्ट अफेक्टेड फैमिली माने जाने का प्रस्ताव इसी बोर्ड बैठक से पास कर लिया जाए एवं इस दौरान शिफ्टिंग की नीति बना ली जाए तब तक अंतरिम तौर पर शिफ्टिंग से प्रभावित किसानों की लीज बैक के संपूर्ण रकबे की लीज बैक मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुमोदन से कर दी जाए।

अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी के सदस्य आज यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह से मिले किसान सभा ने मांग की है कि जिन किसानों की एसआईटी जांच में आबादियां निर्माण नहीं होने की वजह से निरस्त की गई हैं उन सभी आबादियों में मौके पर सैटेलाइट इमेज में निर्माण मौजूद है लिहाजा प्रभावित किसानों को सुनवाई के चक्कर में नहीं डालकर सीधे ही उनके मामलों को अनुमोदित कर शासन को भेज दिया जाए 20 मामले 3000 वर्ग मीटर और 47 मामले 1000 वर्ग मीटर प्रति परिवार की सीमा से प्रभावित हैं इन मामलों में मानक के अनुसार परिवारों की संख्या मौजूद रही है ऐसे मामलों में एस आई टी ने गलत सिफारिश भेज दी हैं इनके संबंध में परिवार रजिस्टर के रिकॉर्ड ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मौजूद हैं प्रभावित परिवारों के रिकॉर्ड निकालकर सुनवाई में समय नष्ट किए बिना अनुमोदन कर शासन को प्रेषित कर दिया जाए।

इसी सिलसिले में 2:00 बजे दोपहर आगामी बोर्ड बैठक के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के लिए किसान सभा की प्रस्ताव ड्राफ्ट कमेटी के सदस्यों ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप के साथ बैठक की और 10% आबादी सहित अन्य प्रस्ताव तैयार करवाने शुरू किए हैं जिला कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर रूपेश वर्मा ने कहा कि किसान सभा के ऐतिहासिक आंदोलन के परिणाम स्वरूप किसानों के उक्त मुद्दों पर लिखित समझौता संपन्न हुआ है प्राधिकरण स्तर पर लिखित समझौते का अनुपालन 31 अक्टूबर तक किया जाना था प्राधिकरण द्वारा 15 दिन का विलंब किया जाना उचित नहीं है फिर भी किसान सभा प्राधिकरण पर भरोसा करते हुए प्राधिकरण को 15 नवंबर तक का अतिरिक्त समय दे रही है जिसमें प्राधिकरण को उक्त समझौते के संबंध में समस्त प्रस्ताव बोर्ड बैठक से पास करने है ऐसा नहीं किए जाने पर किसान सभा कोई अतिरिक्त समय नहीं देगी और पुनः प्राधिकरण को पूरी तरह बंद कर आंदोलन किया जाएगा किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार सचिन अजय पाल भाटी, विजेंद्र नागर, सचिन भाटी निरंकार प्रधान, सुरेंद्र भाटी, अजब सिंह नेताजी, विनोद भाटी संदीप भाटी शिशांत भाटी प्रशान्त भाटी निशांत रावल दुष्यंत सेन उपस्थित रहे।

 11,626 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.