देश की तरक्की में अहम भूमिका रही आयरन लेडी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की- रामकुमार तंवर
1 min read
नोएडा, 19 नवम्बर।
महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने बिशनपुरा सेक्टर -58 स्थित महानगर कार्यालय पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
.इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी का जन्म 19 नवंबर को प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था, उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू थे,वह भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी, उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय द्वारा डायरेक्ट की उपाधि से सम्मानित किया गया था ,इंदिरा जी बचपन से ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रही, 1930 में उन्होंने बच्चों के सहयोग के लिए वानर सेना का निर्माण किया, बांग्लादेश के निर्माण में उनका विशेष योगदान रहा , 1959 से लेकर 1960 तक वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनी ,1980 में योजना आयोग की अध्यक्ष भी रही, भारत में वह आयरन लेडी के नाम से से मशहूर रही, हमें उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय माननीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर देश उन्हें पर शत-शत नमन करता है।श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश में अनेकों बांधों सिंचाई परियोजनाओं की नींव रखी जिससे भारत खादान्न उत्पादन में तरक्की कर सका और किसान आर्थिक स्थिति से मज़बूत हुआ, इंदिरा गांधी के साहसी निर्णय से और भारतीय सेना की वीरता से 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे और पाकिस्तान की 90 हजार से अधिक सेना को सरेंडर करना पड़ा था l इंदिरा जी का सारा जीवन देश के लिए निछावर रहा उन्होंने अपने जीवन पर्यंत देश की तरक्की की चिंता करते हुए देश हित में कार्य किया। उनके अंतिम शब्द आज ही प्रासंगिक हैं जब उन्होंने कहा था मेरा पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित रहा है और जब भी मेरी जान जाएगी तो मेरे खून का एक-एक कतरा देश के काम आएगा और देश को मजबूती देगा।
वहीं उनका जीवन देश के उत्थान के लिए समर्पित रहा।हमारी माता बहनों को श्रीमती इंदिरा गांधी से प्रेरणा मिलती हैl इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, पीसीसी रिज़वान चौधरी,उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा,सचिव कैप्टन हरलीन बाजवा,सरदार कश्मीर सिंह,कुलदीप पाठक,वीरेंद्र रजक, दीपक बाबा,अजय कुशवाहा एडवोकेट, सूर्य प्रताप सिंह, अखिलेश,धर्म सिंह बर्मा,वैभव जैन आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
41,884 total views, 2 views today