नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : पश्चिमी यूपी में सक्रिय उल्लू गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के 8 ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद, दो शातिर फरार

1 min read

नोएडा, 7 जनवरी।

थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस ने नोएडा एनसीआर क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले अन्तंर्राज्जीय उल्लू गैग के 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 8 चोरी के ट्रैक्टर विभित्र कम्पनियों के व तीन तमंचे 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस बरामद किये गए हैं।

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के अनुसार रविवार यानी 7 जनवरी 24 को थाना सेक्टर 24 नोएडा में ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने की घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 569/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ। दिनांक 07.01.2024 को थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाला उल्लू गैग के 5 सदस्यो 1. दिलशाद उर्फ दिलशान उर्फ बिहारी पुत्र हमीद उर्फ हनीफ उर्फ भौरी 2. अनीस उर्फ अनीसुद्दीन पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ रहीसु 3. शहजाद पुत्र रहीसुद्दीन 4. वरूण पुत्र शिवकुमार उर्फ बल्ला 5. भूपेन्द्र पुत्र अमर सिंह उर्फ ढोलू को सेक्टर -54 रेड लाईट के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशानदेही पर 8 चोरी किये गये ट्रैक्टर व ट्राली व 3 तमंचे व 04 कारतूस 315 बोर बरामद।

मोडस ऑपरेन्डीः-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण 1. दिलशाद उर्फ दिलशान उर्फ बिहारी 2. अनीस उर्फ अनीसुद्दीन 3.शहजाद ने बताया कि हम लोग अपने साथी अभियुक्त 1. संसार उर्फ प्रधान 2. सलमान निवासीगण टिकरी मेरठ के साथ मिलकर अवैध असलहा व कारतूस से लैस होकर नोएडा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सडक किनारे खडे व खाली प्लॉट से ट्रैक्टर ट्रालियो को चोरी करके अपने साथी वरूण व भूपेन्द्र को सुपुर्द कर बेच देते थे। हम लोग हमेशा चोरी करने के लिए रात में ही निकलते है जिस कारण हमने अपने गैग का नाम उल्लू रखा है। घटना करने से पहले हम सभी साथी एकत्र होने के लिए इस कोड का प्रयोग करते है कि उल्लू उडेंगा। इतना कहने से ही हम समझ जाते है कि आज हमे चोरी की घटना को अंजाम देना है। जो अवैध असलाह व कारतूस हम लोगो से बरामद हुआ है वह हम अपनी सुरक्षा के लिए रखते है कि आवश्यकता पडने पर उसका प्रयोग कर सके और चोरी किये गये ट्रैक्टर व ट्राली को बेचकर हम अच्छा पैसा कमा लेते है जिससे हम अपने परिवार का जीवन यापन करते है ।

अभियुक्तों का विवरणः

1. दिलशाद उर्फ दिलशान उर्फ बिहारी पुत्र हमीद उर्फ हनीफ उर्फ भौरी नि0 मरकज वाली मस्जिद के पीछे वार्ड नं0 09 ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ
2. अनीस उर्फ अनीसुद्दीन पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ रहीसु नि0 बुढ्ढा पीर मौहल्ला वार्ड नं0 11 ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ
3. शहजाद पुत्र रहीसुद्दीन नि0 महपा चौपला वार्ड नं0 04 ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ
4. वरूण पुत्र शिवकुमार उर्फ बल्ला निवासी पुठठा के पास ग्राम कुराली थाना जानी मेरठ
5. भूपेन्द्र पुत्र अमर सिंह उर्फ ढोलू निवासी भोला रोड यादव कालोनी थाना टीपीनगर जनपद मेऱठ उम्र 22 वर्ष (गिरफ्तार)

वांछित अभियुक्तों का विवरण
1. संसार उर्फ प्रधान निवासी टिकरी मेरठ (वाँछित)
2. सलमान निवासीगण टिकरी मेरठ (वाँछित)

बरामदगी का विवरण
1.तीन अदद नाजायज तमंचे 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस
2. ट्रैक्टर महिन्द्रा अर्जुन 605 रंग लाल रजि0 नं0 UP 16 DK 0090 चैसिस नं0 MMBNBBDUPNND01229 व इंजन न0 NND2UDE0073 सम्बन्धित मु0अ0सं0 569/2023 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर -24 नोएडा ।
3.स्वराज ट्रैक्टर रजि0 नं0 UP 14FK 9099 चेसिस नं0 MBNBBZ47ABNPM04679 तथा इंजन नं0 331009SEM08987 सम्बन्धित मु0अ0सं0 733/23 धारा 379 भादवि थाना खोडा जनपद गाजियाबाद
4.ट्रैक्टर महिन्द्रा 265 डीआई UP14FP4187 चेसिस नं0 MBNAAACALPRL08175 व इंजन नं0 RPL2BAN04422 सम्बन्धित मु0अ0सं0 07/2024 धारा 379/411 भादवि थाना लिंक रोड गाजियाबाद
5. ट्रैक्टर सोनालिका डीआई 750 रजि0 नं0 UP 37 V 9874 चैसिस नं0 KZZDK1378332S3 इंजन नं0 4100ELU34J1364644E32 सम्बन्धित ई एफआईआर नं0 039219/2023 धारा 379 भादवि थाना ई पुलिस स्टेशन एमवी थैफ्ट क्राईम ब्रान्च दिल्ली
6.ट्रैक्टर महिन्द्रा 265 डीआई एक्स पी प्लस रंग लाल UP14FK2486 चैसिस नं0 MBNGAACDANRF08835 व इंजन नं0 RNF4VDN5954 सम्बन्धित ई एफआईआर नं0 038018/2023 धारा 379 भादवि थाना ई पुलिस स्टेशन एमवी थैफ्ट क्राईम ब्रान्च दिल्ली
7.ट्रैक्टर स्वराज 735 FE के रजि0 नं0 UP 14 FA 9423 चैसिस नं0 MBNAK48ACNTD06257 इंजन नं0 CJ1354/NB002376 सम्बन्धित ई एफआईआर नं0 037303/2023 धारा 379 भादवि थाना ई पुलिस स्टेशन एमवी थैफ्ट क्राईम ब्रान्च दिल्ली
8. ट्रैक्टर सोनालिका DI 745 रजि0 नं0 UP 14 FN 0407 चैसिस नं0 MZCDK128369853 इंजन नं0 3105ELU34B1272990F20 सम्बन्धित ई एफआईआर नं0 039442/2023 धारा 379 भादवि थाना ई पुलिस स्टेशन एमवी थैफ्ट क्राईम ब्रान्च दिल्ली
9. ट्रैक्टर सोनालिका DI 35 चोरी रजि0 नं0 UP 14 FW 5866 चैसिस नं0 FZJSK13L8660SM इंजन नं0 3100FLU34E1306862F18 सम्बन्धित ई एफआईआर नं0 038947/2023 धारा 379 भादवि थाना ई पुलिस स्टेशन एमवी थैफ्ट क्राईम ब्रान्च दिल्ली

 

 

 11,248 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.