नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्ध नगर जिले में 10 करोड़ से कम निवेश करने वाले 65 निवेशक हुए सम्मानित

1 min read

नोएडा, 21 फरवरी।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उ.प्र. श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा रू0 10 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास सोमवार को लखनऊ में किया गया। शासन के दिशा निर्देशों के अंतर्गत जिला प्रशासन गौतम बुद्ध नगर के द्वारा ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का शुभारंभ सेक्टर-6 स्थित इन्दिरा गांधी कला केन्द्र में किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद, गौतमबुद्ध नगर डॉ० महेश शर्मा, प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर, श्री मनीष वर्मा एवं अन्य अधिकारीगणों सहित जन प्रतिनिधिगण तथा परिक्षेत्र के निवेशक शामिल हुए।

19 से 21 फरवरी 2024 में होने वाली ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा विभिन्न उद्यमियों, व्यवसायियों एवं नामचीन कम्पनियों से 438 एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित कराये गये हैं, जिनके सापेक्ष प्रस्तावित निवेश लगभग रू0 1 लाख करोड़ तथा प्रस्तावित रोजगार सृजन 4,39,099 होगा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा जी०बी०सी०-4 में प्रतिभाग हेतु कुल 302 परियोजनाओं को सम्मिलित किया गया है।

इन परियोजनाओं से लगभग 75000 करोड़ का निवेश व लगभग 3,52,993 रोजगार सृजित होंगे। इन परियोजनाओं में मुख्य रुप से M3M India Pvt Ltd, INGKA (IKEA), Godrej Properties Ltd, Haldiram snacks pvt ltd, Dharampal Satyapal Ltd जैसी निवेशक इकाईयां सम्मिलित हैं।

उक्त ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में रू0 10 करोड़ से कम निवेश् करने वाली इकाईयों के लगभग 65 निवेशकों एवं 50 अभियर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं सभी निवेशक तथा अभ्यर्थियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र एवं टूलकिट देकर क्रमशः सम्मानित किया गया।

 6,120 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.