मुख्यमंत्री योगी ने गौतमबुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं के समाधान को तीन सदस्यीय समित्ति बनाई
1 min readलखनऊ/गौतमबुद्ध नगर, 21 फरवरी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा ग्रेटर नोएडा में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिएराजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में तीन सदस्य समिति का गठन किया है। इस सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह फैसला किसानों द्वारा 23 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के संदर्भ में लिया गया है ताकि किसान दिल्ली कुछ ना कर सके।
मुख्यमंत्री कार्यालय से एस पी गोयल की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जनपद गौतमबुद्धनगर में नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्रों में किसानों की समस्याओं के यथोचित और संतोषप्रद समाधान के लिए मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति किसानों से संवाद कर विलम्बतम तीन माह में प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी आख्या प्रस्तुत करेगी। मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में समिति को नौएडा व ग्रेटर नौएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारीगण द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस समित्ति मे राजस्व परिषद के अध्यक्ष को समित्ति का अध्यक्ष बनाया गया है। समित्ति में मंडलायुक्त व डीएम गौतमबुद्ध नगर को सदस्य बनाया गया है।
9,434 total views, 4 views today