नोएडा स्टेडियम में 23 फरवरी से तीन दिवसीय 36वां वसंत उत्सव होगा शुरू
1 min readनोएडा, 21 फरवरी।
36वाँ वसन्त उत्सव में शुक्रवार 23 फरवरी से रविवार 25 फरवरी तक सैक्टर-21ए स्थित नौएडा स्टेडियम के रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित किया जा रहा है। नौएडा प्राधिकरण एवं फ्लोरिकल्चर सोसाईटी नौएडा का यह सामूहिक आयोजन उद्यान प्रेमियों को नौएडा ही नही आस-पास के क्षेत्रों से भी आकर्षित करता है। तीन दिवसीय इस उत्सव में पुष्पों की अनगिनत किस्मों के साथ-साथ कैक्टस, बोन्साई, फलों एवं सब्जियों इत्यादि का भी प्रदर्शन किया जाता है। जहाँ एक ओर कुछ बड़े नाम जैसे उत्तर रेलवे, नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन, दक्षिणी दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन, भारतीय थल सेना, कोटा हाउस, भारत पेट्रोलियम, एल.जी., एडोब सिस्टम, एन.आई.आई.टी., दिल्ली पब्लिक स्कूल, यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण, ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण इस उत्सव में शिरकत कर चुके है। इस वर्ष विशिष्ट पुष्प स्टॉक के साथ आयोजकों का विशेष ध्यान केंद्रित रहेगा।
“नौएडा प्राधिकरण एवं जनसामान्य के अथक प्रयासों से नौएडा राष्ट्रीय स्तर पर कचरा मुक्त शहर की श्रेणी में 05 Star रैंकिंग में अपना स्थान बना चुका है तथा भविष्य में नौएडा शहर को 07 Star रेंकिंग में लाने हेतु जन सामान्य को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा जिससे नौएडा को और अधिक सुन्दर एवं स्वच्छ बनाया जा सकें।”
घरेलु कचरे को काले सोने (ओर्गेनिक खाद) में बदलने की विधि भी समझाई जायेगी। बचपन से ही वातावरण एवं पौधों का प्रेम एवं महत्व समझाने के लिये स्कूली बच्चों को पौधारोपण सिखाया जायेगा। अपने लगाये हुए पौधों की देखभाल बच्चे घर पर करेंगे तो प्रकृति प्रेम जागना स्वाभाविक है।
इस उत्सव की भव्यता इसी बात से आँकी जा सकती है कि 80 से अधिक स्टॉल उद्यान प्रेमियों के स्वागत के लिए तैयार है जिनमें 38 नर्सरी है और कुछ तो कलिम्पोंग और भीमताल से आ रहे है। बीज, खाद, पौध, खेती के औजार, उद्यान का सजावटी सामान, कीटनाशक गमले….. सभी कुछ तो यहाँ है। गत् महीने में अत्याधिक सर्दी के बावजूद, विभिन्न वर्गों में लगभग 3500 एंट्री अपेक्षित है।विशिष्ट आकर्षण “विभिन्न प्रजाति के फुलो द्वारा निर्मित राम मन्दिर मॉडल, हिरन, धनुष एवं अन्य आर्कषक स्कल्पचर जो फुलो द्वारा ही तैयार किये जायेंगे।”
मुख्य आकर्षण “उद्यान एवं लैण्ड स्केपिंग प्रतियोगिता, सब्जियों पर नक्काशी कला, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, पुष्प प्रतियोगिता, बोन्साई, कैक्टस और सकुलेंट्स, फोलिऐज एवं सजावटी पुष्पाकृतियाँ (टोपिएरी), हँगिंग बास्केट्स, वर्टिकल गार्डन, गमलों का संयाकलन एवं इकेबाना आदि।” के साथ नौएडा प्राधिरकरण के उद्यान विभाग द्वारा स्पॉट गार्डन श्रेणी में जैपेनिज गार्डन भी तैयार किया जायेगा। उद्घाटन के समय पंच वाद्य यन्त्र बजायें जायेंगे जिसके उपरान्त C.R.P.F. Band द्वारा भी प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। जो इस पुष्प प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनाँक 23 फरवरी एवं 24 फरवरी 2024 को सायं 06.30 बजे से आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसके अन्तर्गत कथक नृत्य तथा लाफ्टर कोमेडियन द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता दिनाँक 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को प्रातः 09.00 बजे से 11.00 बजे तक विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया जायेगा। “मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा द्वारा शुक्रवार दिनाँक 23 फरवरी 2024 अपराह्न 03.30 बजे समारोह का उद्घाटन किया जायेगा।
फॉर्म तथा अन्य विवरण फ्लोरिकल्चर सोसाईटी नौएडा की वेबसाईट www.noidafloriculturesociety.in पर उपलब्ध है तथा मोबाईल नं.- 9318459712, 9810874131 तथा 9899995521 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
पुरष्कार वितरण दिनाँक 25 फरवरी 2024 दिन रविवार सायं 04.30 बजे से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों एवं उद्यान विभाग के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले उद्यान-कर्मियों को भी पुरूष्कार वितरण किया जायेगा।
5,655 total views, 2 views today