नोएडा स्टेडियम में रामलीला का भूमि पूजन , विधायक पंकज सिंह हुए शामिल
1 min readनोएडा, 18 सितम्बर।
सनातन धर्म रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मैदान में शनिवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया यह रामलीला 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक नोएडा स्टेडियम स्थित रामलीला मैदान में होगी इस रामलीला में रत्नाकर ड्रामेटिक आर्ट प्रोडक्शन के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे शनिवार को ड्रामेटिक आर्ट प्रोडक्शन के राकेश रत्नाकर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
रामलीला कमेटी के महासचिव संजय बाली ने बताया कि नोएडा स्टेडियम के प्रांगण में चेयरमेन टी०एन० गोविल जी की अगुवाई में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा की तरफ़ से भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नोएडा विधायक पंकज सिंह , उ०प्र० महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमति विमला बाथम , समिति के अध्यक्ष टी०एन० चौरसिया , समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज , समिति के महासचिव व वर्तमान (प्रतिनिधि सांसद डा महेश शर्मा ) संजय बाली , समिति के कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग , रमेश कुमार , अतुल मित्तल, एसकेएस राणा , राम कुमार शर्मा, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, एनके अग्रवाल, प्रवीण बंसल, पंकज जिंदल, महिम मित्तल, वीरेश तिवारी, शारदा चतुर्वेदी, राधा कृष्ण गर्ग, डिंपल आनंद ,अशोक मिश्रा, पूनम सिंह, अनिल गुप्ता, प्रताप मेहता, राजीव गर्ग, सुनील गुप्ता ,रामनिवास बंसल ,विपिन बंसल , रोहित श्रीवास्तव, महेंद्र कटारिया , प्रमोद रंगा , पुनीत शुक्ला ,मनमोहन चौहान, हरीश वर्मा , पंडित कृष्णा मुरारी , आमोद राय, नोएडा एम्प्लॉईएज एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशल पाल चौधरी और एनईए के अध्यक्ष विपिन मलहन आदि मौजूद थे ।
25,594 total views, 2 views today