नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 15 मार्च।

अखिल भारतीय चौरसिया महासभा की 30 वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 मार्च को नोएडा के सेक्टर 33 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही 17 मार्च को चौरसिया महासभा द्वारा नई दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में सिविल सर्विस व आईआईटी की तैयारी कर रहे  चौरसिया समाज के मेधावी छात्रों की सहायता के लिए छात्रावास का भूमि पूजन किया जाएगा जिसे चौरसिया भवन के नाम से जाना जाएगा। यह भूमि पूजन सेक्टर 25 रोहिणी में होगा।

यह जानकारी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया राष्ट्रीय महासचिव सुधीर कुमार चौरसिया और राष्ट्रीय प्रभारी टी एन चौरसिया ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि महासभा की 30 वी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 2023 से 2026 के लिए कार्ययोजना बनाने पर मंथन होगा इस बैठक में छात्रावास के लिए सेक्टर 25 में खरीदी गई जमीन पर व्यापक चर्चा होगी। इस बैठक में देशभर से लगभग 500 के करीब कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने बताया कि दिल्ली में आने वाले चौरसिया समाज के बच्चों के सामने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए छात्रावास की समस्या थी जिस पर लंबे समय से मंथन चल रहा था। अब रोहिणी सेक्टर 25 में 275 वर्ग गज क्षेत्र में एक छात्रावास बनाया जा रहा है जिसका भूमि पूजन 17 मार्च को होगा इस छात्रावास में 75 से 80 छात्रों के रहने की व्यवस्था होगी और इसमें 8 से 10 कमरे गेस्ट हाउस के तौर पर इस्तेमाल होंगे। उन्होंने बताया की महासभा का प्रयास चौरसिया समाज की उन निर्बल वर्ग के बच्चों को आगे बढ़ाना है जो मेधावी हैं और आर्थिक रूप से वह सक्षम नहीं है ऐसे छात्रों का सिलेक्शन कर उन्हें नई दिल्ली के हॉस्टल में रहकर अध्ययन करने की सुविधा दी जाएगी। इसे एक साल के अंदर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यह बॉयज होस्टल होगा। गर्ल्स होस्टल की योजना भविष्य में बनेगी।

महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी टी एन चौरसिया ने बताया कि महासभा की स्थापना 53 वर्ष पूर्व की गई थी तब से आज तक महासभा द्वारा समाज के हित में विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं और महासभा की 14 राज्यों में इकाइयां हैं मुख्य इकाई के साथ-साथ महिला व युवा विंग भी बनाए गए हैं इनके जरिए शिक्षा और गरीबों की शादियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है महासभा का उपदेश समाज का चहुँमुखी विकास करना है। इस अवसर पर महासभा के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।

 

 23,026 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.