मुख्यमंत्री आगमन से पहले दादरी को मेट्रो रेल से जोड़ने की उठी मांग
1 min readदादरी 20 सितंबर।
दादरी आर्य प्रतिनिधि सभा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दादरी को नोएडा ग्रेटर नोएडा की मेट्रो से जोड़ने की मांग की है। इससे दादरी और आसपास के गांव के लोगों को मेट्रो की सुविधा का लाभ मिल सके।
दादरी के समाजसेवी और आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष डॉक्टर आनंद आर्य ने बताया कि दादरी सबसे पुराना कस्बा है इस कस्बे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा अच्छी नहीं है। नोएडा- ग्रेटर नोएडा की मेट्रो लाइन भी ग्रेटर नोएडा के शहर तक सीमित है अगर ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन को जीटी रोड से कनेक्ट कर दिया जाए तो दादरी और आसपास के लोग मेट्रो से कनेक्ट हो सकते हैं उन्होंने यह भी मांग की है कि इस मेट्रो को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे तक जोड़ दिया जाए ताकि एनसीआर में अन्य शहरों से आने वाले लोग ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से ही मेट्रो में सवार हो जाए । इससे सड़कों पर जाम भी नहीं लगेगा ।
डॉक्टर आर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा है कि दादरी की ऐतिहासिकता को देखते हुए मिहिर भोज विश्वविद्यालय के नाम की भी घोषणा की जाए इससे शिक्षा के क्षेत्र में एक नई नींव पड़ेगी। उन्होंने दादरी के साथ-साथ सूरजपुर कस्बे की भी स्थिति सुधारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा है । इसके अलावा उन्होंने कहा है कि ग्रेटर नोएडा में बहुत सारे सेक्टर व गांव ऐसे हैं जहां पर यूपी रोडवेज की बसें नहीं जाती है उन क्षेत्रों को भी रोडवेज की बसों से कनेक्ट करने के आदेश यूपी रोडवेज के अधिकारियों को दिए जाएं।
(नोएडा खबर डॉट कॉम न्यूज़ ब्यूरो )
3,383 total views, 2 views today