दादरी में कब बनेगा रोडवेज बस अड्डा ? दो साल से मुख्यालय में पेंडिंग है एस्टीमेट
1 min readगौतम बुध नगर, 23 सितंबर।
गौतम बुध नगर जिले में हजारों करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा है इनमें एयरपोर्ट, एक्सप्रेस वे और कई बड़ी परियोजनाएं भी शामिल है । इन सबके बीच दादरी में बस अड्डे की डिमांड कई साल से चली आ रही है हैरानी की बात यह है कि 18 अक्टूबर 2019 में गाजियाबाद के यूपी रोडवेज डिपार्टमेंट के क्षेत्रीय प्रबंधक ए के सिंह ने पत्र लिखकर यूपी रोडवेज के अधिशासी अभियंता को लखनऊ मुख्यालय में 1 करोड़ 58 लाख रुपये का एस्टीमेट बस अड्डा निर्माण के लिए भेजा था। इस एस्टीमेट का अभी तक कोई जवाब नहीं आया।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया भी आए उन्हें आर्य प्रतिनिधि सभा की तरफ से एक रिमाइंडर दिया गया जिसमें मांग की गई कि दादरी के बस अड्डे का पुनर्निर्माण किया जाए और उन्हें याद दिलाया गया कि 2019 में इस संबंध में रोडवेज की तरफ से एक एस्टीमेट बनाकर राज्य मुख्यालय भेजा गया है इस पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष आनंद आर्य ने बताया की दादरी ऐतिहासिक कस्बा है और यहां पर बस अड्डे की जो बदहाली है वह हमेशा खटकती है। इस बारे में कई बार रोडवेज के अधिकारियों को लिखा गया है परिवहन मंत्री से पहले भी पत्र लिखकर आग्रह किया गया था अब फिर से उनको एक रिमाइंडर दिया गया है और कहा गया है कि जल्दी से जल्दी दादरी में बस अड्डा बनाया जाए और एस्टीमेट अधिकारियों ने भेजा हुआ है।
Noidakhabar.com भी राज्य सरकार से यह मांग करता है कि दादरी में बस अड्डे का पुनर्निर्माण जल्दी से जल्दी किया जाए और कस्बे की ऐतिहासिकता को देखते हुए बस अड्डे को भव्यता प्रदान की जाए साथ ही 2 साल से फाइल को दबाए हुए मुख्यालय के अधिकारियों से जवाब तलब किया जाए कि आखिर वह फ़ाइल को दबाकर किसका इंतजार कर रहे हैं।
1,893 total views, 2 views today