पीएम मोदी ने किया कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, यूपी में 2024 तक 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे
1 min readकुशीनगर उत्तर प्रदेश, 20 अक्टूबर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के नौवें एयरपोर्ट के रूप में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में बौद्ध सर्किट के विकास का एक नया आयाम जुड़ गया यह दुनिया भर के 60 करोड़ बौद्ध धर्म धर्मावलंबियों को जोड़ने और पर्यटन स्थलों के विकास में अहम भूमिका निभाएगा यहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी वही उत्तर प्रदेश में अब यह एयरपोर्ट राजस्व बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्वांचल में यह एयरपोर्ट स्थानीय निवासियों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। 2022 में अयोध्या और 2024 में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। इस तरह उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा जिसमें 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी कि 2014 में जब देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली थी तब यूपी में केवल दो ही एयरपोर्ट थे जिनमें एक लखनऊ और एक वाराणसी, पिछले 7 सालों में यह संख्या बढ़कर 9 हो गई है अब आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, हिंडन, कानपुर और बरेली में हवाई सेवा जनता को मिल रही है। आने वाले दिनों में अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती और मुरादाबाद से भी उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के चित्रकूट ,सोनभद्र, सहारनपुर, झांसी, मेरठ व ललितपुर में एयरपोर्ट बनाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय 11 एयरपोर्ट पर काम चल रहा है। पिछले कुछ सालों में यूपी को हवाई सेवा से जोड़ने और चप्पल पहनने वाले को भी उड़ान योजना के तहत सस्ती हवाई सेवा देने का संकल्प पूरा हो रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री झा ने कहा कि 2014 तक देश में 74 इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे जिनके संख्या बढ़कर 128 हो गई है यानी यह पिछले 7 साल में हुआ है 54 नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं।
18,628 total views, 4 views today